31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैसों के लिए दोस्त ने ही किया Rakhi Sawant का यौन शोषण, मां के इलाज के लिए मांगे थे पैसे

बिग बॉस (Bigg Boss ) के शो में राखी सावंत ने फिर किया बड़ा खुलासा पैसों के लिए दोस्त ने ही किया उनका यौन शोषण पति रितेश ( Rakhi Husband Ritesh ) की पहली शादी और बच्चे का भी खुला राज

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Feb 04, 2021

Rakhi Sawant Sexually Abused By Her Friend For Money

Rakhi Sawant Sexually Abused By Her Friend For Money

नई दिल्ली। ड्राम क्वीन के नाम से इंडस्ट्री में फेमस हुईं राखी सावंत ( Rakhi Sawant ) इन दिनों बिग बॉस के सीज़न 14 ( Bigg Boss 14 ) में धमाल मचाती हुईं नज़र आ रही हैं। बिग बॉस में राखी एक के बाद एक कई बड़े खुलासे करते हुए नज़र आ रही हैं। शो में वह कंटेस्टेंट राहुल वैद्य संग अपनी निजी जिंदगी के कई किस्सों के बारें में बात करती हुईं दिखाई दीं। जिसमें वह राहुल को बताती हैं कि वह बचपन में मुंबई की एक चाल में रहती थीं। वह काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं। वहीं उनकी मां की तबीयत अक्सर खराब ही रहती है। इस दौरान राखी को उनके ब्वॉयफ्रेंड अभिषेक का जिक्र करते हुए सुना गया। राखी कहती हैं कि अभिषेक ने जो उन्हें धोखा दिया है। वह कभी उन्हें माफी नहीं करेंगी।

राखी सावंत अपनी मां की तबीयत के बारें बताते हुए कहती हैं कि 'उनकी मां को सबसे पहला हार्ट अटैक तब आया था। जब वह बेहद छोटी थीं। उस वक्त उनके पास उनकी बीमारी के इलाज के लिए पैसे नहीं थे। इस दौरान राखी एक बड़ा खुलासा करते हुए बताती हैं कि जब उन्होंने मां के इलाज के लिए अपने दोस्त से पैसे मांगे तो इसके बदले में उसने उनका यौन शोषण।'

यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन पर अक्षय कुमार के जवाब से भड़के पंजाबी सिंगर Jazzy B, बोले- 'तुम असली सिंह इज किंग नहीं हो'

राखी बताती हैं कि 'उनके दोस्त ने गाड़ी में उनके साथ उनका यौन शोषण किया। राखी ने यह भी कहा कि इस घटना के बारें में आज तक उन्होंने अपनी मां को नहीं बताया है। वहीं जब राहुल पूछते हैं कि क्या आपने उसके खिलाफ एक्शन लेने की कोशिश नहीं की। तो राखी कहती हैं कि उनके पास इस बात का कोई सबूत नहीं था। इसलिए वह शिकायत दर्ज नहीं करवा पाईं। राखी अपनी आप बीती बताते हुए राहुल के आगे खूब रोतीं हुईं दिखाई दीं।'

यह भी पढ़ें- सुशांत के बिना वापस लौट रहा है 'पवित्र रिश्ता 2.0 ', Ankita Lokhande नज़र आएंगी अहम भूमिका में

यही नहीं राहुल से बात करते हुए राखी ने अपनी शादी के बारें में भी बड़ा खुलासा किया। राखी ने बताया कि 'उनके पति रितेश पहले से ही शादीशुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है। जिसे राहुल भी हैरान हो जाते हैं। राखी कहती हैं कि उन्हें शादी करने के बाद इस बात का पता चला। वहीं शादी के बाद दी रितेश उन्हें तलाक की धमकी देने लगे थे। इस दौरान राहुल राखी को संभालते हुए नज़र आते हैं।'