22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोडिज फेम Rannvijay Singha का लेटेस्ट शो हुआ शुरू, कंटेस्टेंट्स संग ‘पोकर’ खेलते हुए आए नज़र

अभिनेता रणविजय सिंह ( Rannvijay Singha ) का नया शो हुआ शुरू 'पोकर' प्रेमियों के लिए खास है यह शो शो को लेकर काफी एक्साइडेट हैं रणविजय

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Jan 30, 2021

Rannvijay Singh Is Bringing A Based Show On Poker Game

Rannvijay Singh Is Bringing A Based Show On Poker Game

नई दिल्ली। छोटे और बड़े पर्दे के मशहूर अभिनेता रणविजय सिंह ( Rannvijay Singha ) अपने नए रियलिटी गेम शो के साथ टीवी पर दस्तक दे दी है। यह गेम शो बाकी शोज़ से बिल्कुल अलग है क्योंकि इस बार शो में ऑडियंस पोकर खेलती हुई नज़र आ रही है। जी हां, गेम 'पोकर' जितना विदेशों में पसंद किया जाता है। उतना ही भारत में भी इसके लिए प्रेम देखने को मिल रहा है। जिसके सबसे बड़े दीवाने यंगस्टर्स हैं।

यह भी पढ़ें- जब टीवी के 'अशोक सम्राट' की सैलरी सुन चौंक गए थे Salman Khan, एक फोन कर कराया था सैलरी में इजाफा

'रोडिज' फेम रणविजय सिंह ने अपने लेटेस्ट शो के शुरू होने से पहले बताया था कि ' उन्होंने कुछ समय के लिए अब पोकर खेलना शुरू कर दिया है। साथ ही उन्हें इस बात की बहुत खुशी है कि पोकर के चाहने वाले अब एक साथ एक मंच पर आएंगे। रणविजय ने आगे कहा कि 'पोकर को बड़े मंच पर पेश करने में उन्हें बेहद ही खुशी मिल रही हैं। उन्हें उम्मीद है कि भारत की जनता को भी यह खेल बहुत पसंद आएगा।' वैसे आपको बतातें चलें कि आम से लेकर खास तक कई लोग ऐसे हैं जो पोकर को खेलना पसंद करते हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड के कई अभिनेताओं का भी नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें- लग्जरी कार में बेटी सुहाना को एयरपोर्ट छोड़ने पहुंचे Shahrukh Khan, 'पठान' लुक को छिपाने की कर रहे थे कोशिश

इस शो को बनाने की प्रक्रिया के बारें में बात करें तो इसका निर्माण पूरी तरह से घर बैठे ऑलाइन ही किया गया है। ऑनलाइन के जरिए ही शो के लिए लोगों का ऑडिशन लिया। जिसमें से करीबन 12 लोगों को शो के लिए फाइनल कर लिया गया है। इन लोगों में पोकर खेलने का कीड़ा है। चौंकाने वाली बात यह है कि पोकर खेलने वाले जितने भी कंटेस्टेंट्स हैं उनसे से कोई स्टूडेंट हैं, तो कई नौकरी करता है। टीवी पर शो की शुरूआत हो चुकी है। जिसकी जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिल रहा है।