
RASHMI DESAI
उमर रियाज को इस हफ्ते घर से बेघर कर दिया गया है। घर की दूसरी सदस्य रश्मि देसाई उनके एविक्शन की खबर सुनकर बहुत रोईं थी। यहीं नहीं बाहर आने के बाद भी वे घर के अंदर उमर रियाज को मिस कर रही हैं जिसके बारे में उन्होंने खुद घर के अंदर कहा है। अब शो के बाहर लोग ये कयास लगा रहे हैं कि शायद दोनों के बीच में कुछ चल रहा है।
दोनों की नजदीकियों को देखकर दोनों के फैंस काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं। इस सिलसिले में रश्मि देसाई का मां से मीडिया ने हाल ही में बातचीत की है। इस दौरान उनसे इस बारे में अपनी चुप्पी तोड़ी है। रश्मि देसाई की मां ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मेरी बेटी काफी सॉफ्ट हार्टेड है, इसीलिए जब उमर को घर से बेघर किया गया तो वो रो पड़ीं।
उन्होंने कहा कि रश्मि देसाई इसलिए रोई क्योंकि वो दोस्ती का मतलब समझती हैं। रश्मि और उमर काफी अच्छे दोस्त हैं। उमर के इविक्शन से रश्मि परेशान हैं लेकिन मुझे पता है कि वो शेरनी की तरह वापसी करेंगी। मुझे उम्मीद है कि रश्मि शो जीतकर वापस आएगी।
इस तरह से देखा जाए तो रश्मि की मां ने दोनों के रिश्ते को दोस्ती ही करार दिया है। वहीं दूसरी ओर शो में एक एपिसोड के दौरान रश्मि और उमर भी सलमान खान के सामने एक-दूसरे को पसंद करने की बात कुबूलते देखे जा चुके हैं।
दोनों के बीच क्या चल रहा है ये तो आने वाला वक्त बताएगा जब रश्मि भी घर से बाहर होगीं। फिलहाल बिग बॉस 15 अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है औऱ इसी के चलते शो में कई सारे टर्निंग मूमेंट्स दिखाई दे रहे हैं जिसके वजह से शो काफी दिलचस्प हो गया है।
देखना ये होगा कि आगे आने वाले हफ्ते में शो से कौन सा कंटेस्टेंट बेघर होता है औऱ कौन टिकट टू फिनाले के करीब पहुंच पाता है। फिलहाल शो पिछले दिनों की तुलना में बेहतर नजर आ रहा है।
Published on:
13 Jan 2022 08:44 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
