
Ridhi Dogra
टीवी की पॉपुलर जोड़ियों में शुमार राकेश बापट और रिद्धि डोगरा की जोड़ी अलगाव की खबरों को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। रिद्धि और राकेश की खबरों से उनके फैंस में काफी निराशा है। टीवी के इस कपल ने अपने रिश्ते में आई खटास की खबरों को सही बताते हुए कहा कि वह लम्बे समय से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। इन ही खबरों के बीच रिद्धि ने सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाला एक पोस्ट शेयर किया है।
आपको बता दें कि रिद्धि और राकेश की पहली मुलाकात एक टीवी सीरियल के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई।
रिद्धि ने शेयर किया ये पोस्ट—
रिद्धि अपने रिश्ते में आई दरार के बाद वह काफी पॉजिटिव सोच रख रही है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सच्चे प्यार को लेकर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है। यह पोस्ट सामने आने के बाद ऐसा लगता है कि वह जिंदगी के इस नाजुक मोड़ में भी काफी हिम्मत दिखा रही है। फैंस रिद्धि की हिम्मत की दाद दे रहे हैं।
बता दें कि रिद्धि डोगरा और राकेश बापट टीवी का जाना-माना नाम है। राकेश ने अपने कॅरियर की शुरुआत साल 2001 में आई हिट फिल्म 'तुम बिन' से की थी। यह एक सफल फिल्म थी। इसके बाद राकेश ने 'कुबूल है', 'मर्यादा' और 'बहू हमारी रजनीकांत' जैसे धारावाहिकों में काम किया। आपको बता दें कि रिद्वि 'सावित्री', 'मर्यादा', 'दीया और बाती हम' जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं।
Published on:
08 Feb 2019 09:12 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
