6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rubina Dilaik ने दिया था ‘Gucchi’ पर ज्ञान, UPSC में आया काम; अब लोग बोल रहे थैंक्यू

वैसे तो ज्यादातर ऐक्ट्रेस अपने फैंशन सेंस के लिए फैंस के बीच पसंद की जाती है, लेकिन टीवी की सबसे चर्चित एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) की नॉलेज सेंस के फैंस दीवाने हो गए. उनका द्वारा दिया गया ज्ञान UPSC एग्जाम में लोगों के बेहद काम आया.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Jun 09, 2022

Rubina Dilaik ने दिया था 'Gucchi' पर ज्ञान, UPSC में आया काम; अब लोग बोल रहे थैंक्यू

Rubina Dilaik ने दिया था 'Gucchi' पर ज्ञान, UPSC में आया काम; अब लोग बोल रहे थैंक्यू

बॉलीवुड से लेकर टीवी एक्ट्रेस अपने अभिनय और फैंशन सेंस को लेकर फैंस के बीच और सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं, लेकिन बेहद ही कम एक्ट्रेस होती हैं, जो अपने नॉलेज का इस्तेमाल कर अपने फैंस को कुछ ज्ञान की बातें बताती हैं, जो कभी-कभार उनके फैंस के भी काम आ जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ टीवी की फेमस बहू और बिग बॉस 14 की विनर भी रह चुकीं रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के साथ, जिसके बाद से फैंस उनके नॉलेज की जमकर तारीफ कर रहे हैं और साथ ही उनका शुक्रियादा कर रहे हैं.

दरअसल, साल 2020 में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो और वीडियो साझा किए थे, जिसमें उन्होंने गुच्ची मशरूम (Gucchi Mushroom) के बारे में कुछ खास बातें बताई थी, जो अब उनके फैंस के बेहद काम आई. हाल में हुए UPSC की परीक्षा के दौरान गुच्ची मशरूम से रिलेटेड सवाल आया है, जिसका जवाब सभी ने दिया और साथ ही वो एग्जाम पेपर भी साझा किया है, जिसमें वो सवाल पूछा गया है. वैसे ऐसा आपने पहली बात देखा होगा, क्योंकि अगर कोई स्टार्स ऐसी कोई फोटो या कुछ भी साझा करते हैं तो यूजर्स उनको ट्रोल करने लग जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Shah Rukh, Salman और Aamir पर नसीरुद्दीन शाह को आया गुस्सा, बोले - 'अपने जमीर को क्या जवाब देते होंगे?'


कटाक्ष के तौर पर लिख देते हैं कि 'लिख लेता हूं कहीं यूपीएससी (UPSC) में ना आ जाए', लेकिन इस बार इत्तेफ़ाक से उनकी ये बात सच हो गई और छात्रों के बेहद काम भी आईं, जिसके बाद ट्विटर पर एक्ट्रेस को धन्यवाद कहा जा रहा है. बता दें कि टीवी सेलेब रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) हिमाचल की रहने वाली हैं और उनको इन चीजों के बारे में काफी पता है, जिसके बारे में वो अक्सर ही सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं, साथ ही उन्होंने जो वीडियो साझा किया था उसमें वो गुच्ची मशरूम को खाते हुए उसके बारे में बात करती दिख रही थीं.


वहीं UPSC CSE के GS पेपर-1 में जो एक सवाल आया था. उसमें पूछा गया था कि 'कभी-कभी समाचारों में उल्लिखित 'गुच्छी' के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए?'

1. ये एक फंगस है.
2. ये कुछ हिमालयी वन क्षेत्रों में उगती है.
3. उत्तर-पूर्वी भारत के हिमालय की तलहटी में इसकी वाणिज्यिक रूप से खेती की जाती है.

उत्तर के विकल्प- (a) केवल 1 (b) केवल 3 (c) 1 और 2 (d) 2 और 3

यह भी पढ़ें:पति Abhishek Bachchan संग फिर बड़े पर्दे पर रोमांस करना चाहती हैं Aishwarya Rai, लेकिन आ रही ये अड़चन