1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान खान ने सौंदर्या को दिखाया गौतम का असली चेहरा, फूट-फूटकर रोईं एक्ट्रेस, बोलीं-‘…दो थप्पड़’

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' जब भी टीवी पर दस्तक देता है टॉप ट्रेंड करने लगता है। इसके आते ही कहीं तकरार तो कहीं प्यार के फूल खिलने लगते हैं। इन दिनों शो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। शो के पहले ही हफ्ते में गौतम को सौंदर्या शर्मा से प्यार हो गया, लेकिन अब सलमान खान ने सबके सामने गौतम की पोल खोली है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Nov 05, 2022

salman khan shows video clip of gautam vig to soundarya sharma

salman khan shows video clip of gautam vig to soundarya sharma

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) अपनी शुरुआत के साथ ही दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज दे रहा है। एक ओर बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट्स के बीच दुश्मनी अपने चरम पर है, दूसरी ओर दो लोगों के बीच प्यार की चिंगारी उठ रही है। हर साल ही शो में कंटेस्टेंट्स के बीच प्यार के फूल खिलते नजर आते हैं, इस बार भी शो में शालीन भनोट टीना दत्ता और गौतम को सौंदर्या शर्मा के बीच प्यार पनपता नजर आ रहा है, लेकिन कई लोग से फेक बता रहे हैं। वहीं अब सलमान ने सबके सामने गौतम को बेनकाब किया है जिसे सुनकर सौंदर्या शर्मा फूट फूटकर रोने लगीं।

इस बार बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) शुक्रवार का वार काफी धमाकेदार रहा। एपिसोड के दौरान कई धमाके हुए सलमान खान ने घर के कई सदस्यों की क्लास लगाई तो कई की आंखें भी खोलीं। इनमें से एक थीं सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma)।

वीकेंड का वार में सलमान खान ने सौंदर्या के सामने गौतम की पोल खोली। गौतम को लेकर बड़ा खुलासा किया। सलमान खान सीक्रेटली सौंदर्या को एक क्लिप दिखाते हैं।

यह भी पढ़ें- इवेंट में फफक- फफककर रोने लगे वरुण धवन

इस क्लिप में गौतम विज अपने दोस्त शालीन भनोट और निम्रत कौर आहलूवालिया संग बैठे हैं। शालीन और निम्रत सौंदर्या का मजाक उड़ा रहे हैं और गौतम हंस रहे हैं।

सलमान ये क्लिप दिखाकर सौंदर्या से कहते हैं- जिस इंसान को आप डिफेंड कर रही थीं, उन्होंने कुछ नहीं कहा. सौंदर्या ये क्लिप देखकर भड़क जाती हैं और बाद में गौतम के सामने फूट फूटकर रोती हैं। वो कहती हैं आपके सामने आपके दोस्त मेरा मजाक उड़ा रहे थे और आपने कुछ नहीं कहा।

वो कहती हैं मेरे पापा होते तो दो थप्पड़ मारते उसके मुंह पर। गौतम ने सफाई देते हुए कहा, मैंने कुछ कहा क्या उन्हें? तो सौंदर्या रोकर कहती हैं कि आपको कुछ बोलना चाहिए था गौतम। ये सब कहकर सौंदर्या और ज्यादा रोने लगती हैं और गौतम को वहां से चले जाने के लिए कहती हैं।

यह भी पढ़ें- बिपाशा बसु का मेटरनिटी फोटोशूट देख तिलमिलाए लोग