28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल्द शुरू होगा ‘Nach Baliye’ नया सीजन, सलमान-कैटरीना सहित ये जोड़ियां कर सकती है एंट्री

बताया जा रहा है कि इस शो के लिए सलमान खान और कैटरीना कैफ भी हाथ मिला सकते हैं ...

2 min read
Google source verification
nach baliye

nach baliye

मशहूर डांसिंग रियलिटी शो 'नच बलिए' के नए सीजन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। लंबे समय से फैंस 'नच बलिए' के नए सीजन के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। जल्द ही एक बार फिर से ये शो लॉन्च होने वाला है। इस शो में टीवी की मशहूर जोड़ी या फिर शादीशुदा कपल्स ही दिखते थे वहीं इस बार शो में तड़का लगाने के लिए टूटी हुई जोड़ियों के बीच डांस मुकाबला होता हुआ नजर आएगा।

सलमान खान का तीसरा प्रोजेक्ट होगा—
बताया जा रहा है कि इस शो के लिए सलमान खान और कैटरीना कैफ भी हाथ मिला सकते हैं। सलमान इस शो को प्रोड्यूस करेंगे और कैटरीना इस शो में बतौर जज की भूमिका में नजर आने वाली हैं। आपको बता दें कि टीवी पर सलमान खान का यह बैक टू बैक तीसरा प्रोजेक्ट होगा। 'द कपिल शर्मा शो' और 'गामा पहलवान' के बाद सलमान 'नच बलिए' का निर्माण कर रहे रहे हैं।

ये जोड़ियां आ सकती है नजर—
हिना खान ये पहले ही कह चुकी हैं कि उन्हें मौका मिला तो वह अपने बॅायफ्रेंड रॅाकी के साथ 'नच बलिए' का हिस्सा बनेंगी।

हाल ही में टीवी की नई जोड़ी दिव्या अग्रवाल और वरुण की केमेस्ट्री जबरदस्त है। इनके फैंस की संख्या भी अधिक है। ये दोनों इस शो का हिस्सा बन सकते हैं।

श्रीसंत और उनकी पत्नी भुवनेश्वरी का नाम भी इन दिनों काफी चर्चा में है। श्रीसंत बहुत अच्छे डांसर हैं। मुमकिन हैं नच का हिस्सा वह अपनी पत्नी के साथ बने।

पिछले साल रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला ने शादी की। रुबीना बहुत अच्छी डांसर भी हैं।

गौतम रोड़े भी अपनी पत्नी पखुड़ी अवस्थी के साथ इस शो का हिस्सा बन सकते हैं।

दृष्टि धामी भी अपने पति नीरज खेमका के साथ इस शो का हिस्सा बन सकती हैं।

श्वेता बसु प्रसाद और रोहित मित्तल की भी पिछले साल शादी हुई है। ये दोनों भी इस शो का हिस्सा बन सकते हैं।