28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘ये उन दिनों की बात है’ के अलावा एक और शो हो रहा बंद, ये सीरियल करेगा रिप्लेस

एक रिपोर्ट के अनुसार, मुक्त धोंड और फायरवर्क्स प्रोडक्शन का बनाया ये सीरियल लिमिडेट टाइम से...

2 min read
Google source verification
Divya Drishti

Divya Drishti

पिछले दिनों खबर आई थी कि टीवी शो 'ये उन दिनों की बात है' (Yeh Un Dinon Ki Baat Hai) बंद होने जा रहा हैं। एक नई खबरों के अनुसार, छोटे पर्दे पर एक और सीरियल बंद होने वाला है। जी हां, हम बात कर रहे हैं टीवी सीरियल 'दिव्यदृष्टि' (Divya Drishti) की। खबरों के अनुसार, एक्ट्रेस सना सैयद और नायरा बैनर्जी का ये अब ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाला है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, मुक्त धोंड और फायरवर्क्स प्रोडक्शन का बनाया ये सीरियल लिमिडेट टाइम से लिए बनाया गया था। अब सितंबर में ये सीरियल ऑफ एयर होने जा रहा है। शो की एंडिंग के लिए इसमें किरदारों की डेथ होनी भी शुरू हो गई है। एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव का किरदार लावण्या जल्द ही मरने वाला है।

सोशल मीडिया पर चल रही खबरों की माने तो 'दिव्यदृष्टि' की जगह नए शो 'नमः नमः' ने ले ली है। जल्द शुरू होने वाला ये सीरियल एक पौराणिक शो है जिसे वेद राज प्रोड्यूस कर रहे हैं। शो दिव्यदृष्टि की कहानी की बता करें तो यह दो बहनों की कहानी है जिसके पास सुपरनैचुरल पॉवर है। जहां दिव्या के पास भविष्य देखने की शक्ति है तो वहीं दृष्टि के पास भविष्य में जाने की ताकत है।