3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

29 की उम्र में इस विनर ने दुनिया को कहा था अलविदा, ऐसे हुई थी मौत

22 अप्रैल, 2006 को महज 22 साल की उम्र में संदीप आचार्य ने इंडियन आइडल सीजन 2 का ताज अपने नाम कर लिया था...

2 min read
Google source verification
Sandeep Acharya

Sandeep Acharya

छोटे परदे के सिंगिंग रियलिटी शो 'Indian Idol' ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई शानदार सिंगर्स दिए हैं। इंडियन आइडल का खिताब जीतने वाले Sandeep Acharya ने बहुत छोटी उम्र में इस दुनिया से अलविदा कह दिया था। गायकी के टैलेंट से भरे युवा संदीप की अचानक हुई मौत से इंडस्टी और उनके फैंस बहुत बड़ा झटका लगा। राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले सिंगर संदीप आचार्य ने सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले इंडियन आइडल सीजन 2 का खिताब जीतकर देशभर में मशहूर हो गए थे।

22 साल की उम्र में जीता इंडियन आइडल
संदीप ने अपनी सुरीली आवाज से कॅरियर में कई उपलब्धियां हासिल कीं थी। 22 अप्रैल, 2006 को महज 22 साल की उम्र में वो 'इंडियन आइडल सीजन 2' का ताज अपने नाम कर लिया था। इसके अलावा वो साल 2004 में 'गोल्डन वॉयस ऑफ राजस्थान' के रनर अप भी रहे। उन्होंने अमेरिका के न्यू जर्सी में बेस्ट न्यू बॉलीवुड टेलेंट का अवॉर्ड अपने नाम किया था।

मौत के 20 दिन पहले बने थे पिता
संदीप का 4 फरवरी, 1984 में जन्म हुआ था और वह चार भाई—बहनों में सबसे छोटे थे। उनकी पत्नी का नाम नम्रता आचार्य है। निधन से करीब 20 दिन पहले ही वो बेटी के पिता भी बने थे।

ऐसे हुई थी मौत...
15 दिसंबर, 2013 को बीमारी के कारण उनका निधन हो गया था। बताया जाता है कि वह पीलिया से पीड़ित थे। गुड़गांव के मेंदाता हॉस्पिटल में चल रहे इलाज के दौरान उनकी मौत हुई थी।