
'Payal Rohatgi से शादी करना सिर्फ फॉर्मैलिटी', ऐसा क्यों बोले बॉयफ्रेंड Sangram Singh?
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के रियलिटी शो 'लॉकअप' (Lock Upp) की रनर अप रहीं और ऐक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) अक्सर ही अपने बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं, जिनको लेकर उनको काफी ट्रोल भी किया जाता है. शो से बाहर निकले के बाद वो अपने बॉयफ्रेंड और इंडियन रेसेलर संग्राम सिंह (Sangram Singh) के साथ अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. शो के दौरान पायल ने बताया था कि संग्राम ने शादी के लिए उनको प्रपोज किया था और शादी का वादा किया था.
वहीं पायल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी भी कि दोनों जुलाई में शादी करने वाले हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपनी शादी के डेट का कोई खुलासा नहीं किया है. बस संग्राम सिंह ने पायल के साथ फोटो अपलोड की थी, जिसमें लिखा था कि 'Save The Date...coming this July'. वहीं अब संग्राम सिंह ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान शादी की प्लानिंग और पायल रोहतगी से जुड़ी कुछ खास बातें साझा की हैं. अपने इंटरव्यू में संग्राम ने बताया कि 'हमने अभी शादी की डेट फाइनल नहीं की है. मैं अपने बर्थ डे के आसपास की ही डेट चाहता हूं'.
साथ ही संग्राम ने बताया कि 'हम अभी डेट की तलाश कर रहे हैं और ये शायद 22 या 27 जुलाई हो सकती है'. उन्होंने कहा कि 'मेरी बहन देख रही है ये सब, वही इस बारे में अपडेट भी करेगी'. इसके अलावा उन्होंने अपनी शादी की प्लानिंग और डेस्टिनेशन के बारे में बात करते हुए कहा कि 'हम गुजरात, हरियाणा या फिर राजस्थान में शादी करने का प्लान कर रहे हैं. हम बहुत साधारण तरीके से शादी करने का प्लान कर रहे है, जिसमें हमारी केवल फैमिली शामिल हो और ये आर्य समाज में होगी या फिर किसी मंदिर में. ज्यादा तामझाम नहीं चाहते'.
संग्राम सिंह ने पायल रोहतगी के बारे में बात करते हुए कहा कि 'पायल एक बहुत ईमानदार और सच्ची लड़की है. उसने शादी के लिए कभी भी मुझे फोर्स नहीं किया. उसने मुझसे हमेशा ये ही कहा कि जब मैं शादी के लिए तैयार हूं तह हम शादी करेंगे'. संग्राम ने बताया कि 'हमने पहले शादी करने का प्लान किया था, लेकिन कुछ ऐसी परिस्थियां सामने आईं कि ऐसा हो नही सका. अब मुझे लगता है कि ये सही समय है और उससे अच्छी बात क्या हो सकती है कि ये मेरे बर्थ डे के आसपास होगी. शादी करना तो हमारे लिए बस फॉर्मैलिटी है. ये बस हमारे रिश्ते को नाम देने के लिए है. हमारे समाज में लड़की के सम्मान के लिए यह बेहद जरूरी है'.
Published on:
21 May 2022 03:16 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
