11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां बनने के बाद Sapna Choudhary की शादी की फोटोज आई सामने, जनवरी में की थी गुपचुप शादी

सपना चौधरी ( Sapna Choudhary ) के मां बनने की खबर के बाद अब उनकी शादी की फोटोज वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में सपना और Veer Sahu सादा कपड़ों में एक-दूसरे को वरमाला पहनाते नजर आ रहे हैं। कुछ करीबी भी फोटोज में नजर आ रहे हैं।

3 min read
Google source verification
sapna_choudhary_marriage_photos.png

मुंबई। हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी ( Sapna Choudhary ) की शादी की फोटोज सामने आ गई हैं। ये फोटोज उनके 4 अक्टूबर को मां बनने की खबर के बाद आई हैं। सपना ने सिंगर-एक्टर वीर साहू ( Veer Sahu ) से जनवरी में गुपचुप शादी की थी। सामने आई फोटोज में सपना, साहू और उनके करीबी नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कौन हैं सपना चौधरी के पति Veer Sahu, सपना के मां बनने के बाद क्यों भड़के ट्रोल्स पर

सादा कपड़ों में की शादी
सोशल मीडिया पर वायरल सपना और वीर की शादी की फोटोज में देखा जा सकता है कि दोनों सामान्य कपड़ों में हैं। दोनों ने सीक्रेट जगह पर शादी की थी। तस्वीरों में वह एक-दूसरे को वरमाला पहनाते नजर आ रहे हैं। दोनों बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। फोटोज में दोनों के अलावा एक आध्यात्मिक गुरु और कुछ करीबी लोग दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें : — स्नेहा उल्लाल को क्यों कहा जाता है Aishwarya की हमशक्ल, मिलती-जुलती सूरत नहीं, ये है राज

इसलिए की गुपचुप शादी

सपना के पति वीर साहू ने एक फेसबुक लाइव में बताया था कि उनके करीबी रिश्तेदार के निधन हो जाने के चलते उन्होंने शादी का ऐलान नहीं किया। ना ही कोई और तामझाम किया। दोनों के परिवार शादी के लिए सहमत थे। यह शादी जनवरी 2020 में हुई।

View this post on Instagram

दोस्तों पिछले #रविवार को हमारी #सपना मेम ने एक बहुत प्यारे #बेटे को #जन्म दिया है.... #सपना मेम और #वीर_साहू भाई को माता-पिता बन्ने की ख़ुशी में हम सबकी तरह से बहुत-बहुत #बधाई हो ....... भगवान हमारी #सपना मेम और उनके #बेटे को #स्वस्थ रखें और उनके इस #छोटे से #परिवार में कभी ना ख़त्म होने वाली #खुशियाँ भर दे... ______________________________________________ दोस्तों आप सभी को बता दे कि, _________________________ #सपना मेम और #वीर_साहू भाई की शादी इसी साल #जनवरी 2020 में हुई थी..... #शादी की कोई Official Announcement नही की गई थी, Kyu ki वीर भाई के परिवार मे kuch tragedy ho gyi thi is वजह से #सपना मेम और #वीर_साहू भाई ने सिर्फ अपने-अपने #परिवारों की मौजूदगी में ही साधारण तरीके से शादी सम्पूर्ण की थी...... आप सभी के #प्यार और #आशीर्वाद की बदौलत #सपना मेम ने इतनी #ऊँचाई हासिल की है, हम आशा करते है, #सपना मेम की ज़िन्दगी की इस नई शुरुआत में भी आप सब उन्हें उतना ही #प्यार और #दुआएं (आशीर्वाद) देंगे... . . . . . . . #sapnachaudhary #sapnachoudhary #sapnapfanart #sapnachoudharydancemania #sapnadance #desiqueen #sapnapfanart #sapnaharyanvi #desiqueensapnachoudhary #sapnamania #sapnapedits #sapnaics #sapnaworld

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachodhary) on

क्यों करना पड़ा शादी का खुलासा

वीर के इसी फेसबुक लाइव में उन्होंने बताया कि सपना के मां बनने की खबर के बाद कुछ लोग सोशल मीडिया पर शादी की घोषणा बिना बच्चा होने को लेकर आपत्तिजनक कमेंट्स कर रहे थे। सपना को लेकर अपमानजक बातें की जा रहीं थीं। वीर ने ट्रोर्ल्स को वीडियो में खरी-खोटी सुनाई। साथ ही बताया कि लोगों को उनकी पर्सनल लाइफ में ताकझांक नहीं करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: एक्र्टेस Shikha Malhotra 6 महीने से कर रहीं थी कोविड-19 मरीजों की सेवा, खुद हो गईं कोरोना पॉजिटिव

हरियाणा-पंजाब में पॉपुलर हैं वीर

वीर साहू ने हरियाणा और पंजाब की कुछ फिल्मों में अनिभय किया है। साथ ही वह सिंगर भी हैं। उन्होंने हरियाणवी मूवी 'खलनायक', 'यार लैंडलॉर्ड', 'थड्डी-बड्डी' और 'रसूक आला जाट' में काम किया है। कई बार वह सपना के इंस्टाग्राम अकाउंट में अपलोड फोटोज में नजर आ चुके हैं।

सपना के बयान का इंतजार

वीर साहू ने फेसबुक लाइव में बिना सपना का नाम लिए बात की। उन्होंने बच्चा घर में आने की जानकारी भी दी। 6 अक्टूबर को उनके इस वीडियो के बाद कोई अपडेट नहीं है। मां बनने की खबर वायरल होने के बाद सपना ने आखिरी पोस्ट 5 अक्टूबर को किया था। इसमें वह काफी नाराज लग रहीं थीं। उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा था,'मेने लोगों को जवाब अपने काम से दिया है, फ़ालतू की बात सुन्ना ओर बोलना दोनो ही मेरी आदत नहीं। इंतजार करो और देखो।'