27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सारा करेंगी दूसरी शादी, होने वाला पति एक्टिंग छोड़ बन गया बड़ा बिजनेसमैन

इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि वो इस साल शादी के बंधन में बंधेंगी। उन्होंने अपने होने वाले हमसफर के ....

2 min read
Google source verification
Sara Khan

Sara Khan

टीवी सीरियल 'बिदाई सपना बाबुल का' से मशहूर हुई अभिनेत्री सारा खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है। बिग बॉस के चौथे सीजन से सुर्खियों में आई सारा ने टीवी एक्टर अली मर्चेंट के साथ शादी की थी। हालांकि उनकी यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी और कुछ महीनों बाद ये दोनों अलग हो गए। खबरों के अनुसार सारा अब दूसरी शादी करने जा रही है।

कलर्स के शो 'शक्ति- अस्तित्व के एहसास की' में नेगेटिव रोल प्ले करने वाली सारा इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में है। हाल ही में शो किचन चैम्पियन में ये अभिनेत्री अपनी बहन आर्या खान के साथ पहुंची थी। इस दोनों बहनों के अलावा रोहन मेहरा और कांची सिंह ने भी शिरकत की।

इस शो के होस्ट अर्जुन बिजलानी ने सारा से पूछा कि वह शादी कब करेंगी। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि वो इस साल शादी के बंधन में बंधेंगी। इसके साथ ही उन्होंने अपने होने वाले हमसफर के बारे में बताया। अभिनेत्री ने कहा कि वो एक एक्टर थे, लेकिन अब वो एक्टिंग छोड़कर बिजनेस की दुनिया से जुड़ चुके हैं। इसके साथ ही सारा ने अपने पार्टनर के नाम का पहला अक्षर ‘A’ बताया।

अब ऐसा माना जा रहा है कि सारा अपने बॉयफ्रेंड अंकित गेरा की बात कर रही है। अंकित और सारा के अफेयर की खबरें भी सामने आई थी।