5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब राजू श्रीवास्तव के साथ ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सेट पर जा पहुंचे थे सतीश कौशिक, थ्रोबैक वीडियो हो रहा वायरल

Satish Kaushik Throwback Video From TMKOC: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में इस वक्त मातम पसरा हुआ है। दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का होली के एक दिन बाद दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया। उनके निधन के बाद अब उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सतीश कौशिक दिग्गज कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के साथ नजर आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Mar 10, 2023

Satish Kaushik And Raju Srivastav Throwback Video From Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah goes viral, Fans Get Emotional

Satish Kaushik And Raju Srivastav Throwback Video From Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah goes viral, Fans Get Emotional

Satish Kaushik Throwback Video From TMKOC: बॉलीवुड में पिछले कुछ महीनों से तरह-तरह की घटनाएं हो रही हैं। इससे पूरी सिनेमा इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। दिग्गज एक्टर और निर्देशक सतीश कौशिक का गुरुवार (9 फरवरी) को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे। उनके निधन के बाद उनके कई पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोज़ को देखकर फैंस इमोशनल होते नजर आ रहे हैं। इस बीच सतीश कौशिक का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जो कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सीरियल का है।


राजू श्रीवास्तव के साथ तारक मेहता के सेट पर जा पहुंचे थे सतीश कौशिक


इस वीडियो में सतीश कौशिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के स्टार्स के साथ दिखाई दे रहे हैं। ऐसा लगता है कि वह सीरियल के सेट पर जा पहुंचे है। सतीश कौशिक के साथ दिवंगत एक्टर और कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव भी उस वक्त उनके साथ मौजूद थे। इस वीडियो में सतीश कौशिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सीरियल के कलाकारों और गोकुलधाम सोसाइटी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।


सतीश कौशिक ने की थी तारक मेहता शो की तारीफ


वीडियो में सतीश कौशिक कहते नजर आए, "जब भी मैं गोकुलधाम सोसाइटी को देखता हूं, तो मेरा दिल बाग-बाग हो जाता है। पूछों क्यों? अरे क्या-क्या करेक्टर्स हैं यार। कुछ यहां रहते हैं, कुछ वहां रहते हैं। हिंदुस्तान में अगर गौकुल धाम जैसी सोसाइटी हो जाए न, तो हिंदुस्तान का नक्शा ही बदल जाएगा।"

यह भी पढ़ें: कड़ी मेहनत और लगन से सतीश कौशिक ने बनाई थी करोड़ों की संपत्ति, जानें अब कौन बनेगा इसका मालिक

पुरानी वीडियो देख भावुक हुए फैंस

सतीश कौशिक की इस तारीफ को सुनकर इस सीरियल के सभी किरदार जोर-जोर से हंसने लगते हैं। उस वक्त दयाबेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी जोर-जोर से ताली बजाती नजर आ रही हैं। सतीश कौशिक और कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के इस वीडियो को देखकर फैंस भावुक होते देखे जा सकते हैं। कमेंट सेक्शन में दोनों के फैंस उन्हें याद करते नजर आ रहे हैं।


दिल का दौरा पड़ने से सतीश कौशिक का हुआ निधन


बता दें, एक्टर सतीश कौशिक का 66 वर्ष की उम्र में 9 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कौशिक के शव का मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया। उनको अंतिम विदाई देने के लिए कई बॉलीवुड के कलाकार वहां पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें: अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी सतीश कौशिक की मौत! जांच में लगी पुलिस