20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं आती थी एक्टिंग, कॉफी शॉप में निर्देशक मिले और एक झटके में बदल गई एक्ट्रेस की जिंदगी

Sanaya Irani Success Story: एक अनचाही मुलाकात ने अभिनेत्री सनाया ईरानी किस्मत बदल दी। जब कॉफी शॉप पर जाने-माने निर्देशक की नजर उन पर पड़ी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Sep 17, 2025

Sanaya Irani

सनाया ईरानी लेटेस्ट फोटो (सोर्स: एक्ट्रेस इंस्टाग्राम)

Sanaya Irani Success Story: टीवी की दुनिया में कुछ चेहरे ऐसे होते हैं, जिनकी सादगी और मासूमियत सीधे दर्शकों के दिल को छू जाती है। सनाया ईरानी उन्हीं में से एक नाम हैं। उन्हें लोग आज भी सीरियल ‘मिले जब हम तुम’ की गुंजन और ‘इस प्यार को क्या नाम दूं?’ की खुशी के किरदारों से याद करते हैं।

लेकिन उनकी कामयाबी किसी बड़ी प्लानिंग का नतीजा नहीं थी। इसके पीछे छिपी है एक छोटी-सी किस्मत का खेल और एक अनचाही मुलाकात की कहानी।

सनाया ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे एक दिन कॉफी शॉप में हुई मुलाकात ने उनकी जिंदगी की दिशा बदल दी। उस मुलाकात ने उन्हें मॉडलिंग से सीधा टीवी की दुनिया की स्टार बना दिया।

एक्टिंग में फेल…

17 सितंबर 1983 को जन्मी सनाया ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी। वह उस समय मॉडलिंग की दुनिया में अपना नाम बनाने के लिए संघर्ष कर रही थीं। एक दिन जब वह अपने दोस्तों के साथ मुंबई के एक कैफे में बैठी थीं, तो एक जाने-माने निर्देशक की नजर उन पर पड़ी। निर्देशक उनके पास आए और कहा कि वह उन्हें अपनी एक फिल्म में लेना चाहते हैं।

सनाया पहले तो हैरान रह गईं क्योंकि उन्होंने कभी एक्टिंग के बारे में सोचा भी नहीं था। फिर भी, उन्होंने निर्देशक की बात मानकर ऑडिशन के लिए हां कर दी। जब वह ऑडिशन देने गई, तो उन्हें एक भावनात्मक सीन करने के लिए दिया गया, जिसमें उन्हें रोना था। सनाया ने पूरी कोशिश की लेकिन वह रो नहीं पाईं। निराश होकर वह घर वापस आ गईं। उन्हें लगा कि यह मौका उनके हाथ से निकल गया।

निर्देशक को भा गया एक्ट्रेस की मासूमियत

लेकिन निर्देशक को उनकी मासूमियत और ईमानदार व्यक्तित्व पसंद आ गई थी। उन्होंने सनाया से दोबारा संपर्क किया और उन्हें एक और मौका दिया। इस बार उन्हें रोने के बजाय एक सिंपल सीन दिया गया, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया।

यह बात शायद कम ही लोग जानते हैं कि सनाया को वह फिल्म नहीं मिली थी, लेकिन इस अनुभव ने उनके लिए एक नया रास्ता खोल दिया। उस निर्देशक ने सनाया को एक्टिंग में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

कुछ समय बाद जब एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें टीवी शो 'मिले जब हम तुम' के लिए ऑडिशन देने को कहा, तो उन्हें वह पुराना अनुभव याद आया। उन्होंने ऑडिशन दिया और उन्हें ‘गुंजन’ का किरदार मिल गया। यह किरदार उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।

फिल्मों और वेब सीरीज में भी कर चुकी हैं काम

टीवी सीरियल के अलावा सनाया ईरानी कई फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने आमिर खान की फिल्म 'फना' में भी एक अहम किरदार निभाया था। वह रियलिटी शो बिग बॉस और झलक दिखलाजा में भी हिस्सा ले चुकी हैं।