31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Super Dancer Chapter 3’ : सेट पर ऐसा कुछ हुआ की फूट-फूटकर रोेने लगी शिल्पा शेट्टी, वीडियो हो रहा वायरल

डांस को देखकर सेट पर मौजूद सुशांत और भूमि के अलावा तीनों जज शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु तक हैरान रह गए...

2 min read
Google source verification
super dancer chapter 3

super dancer chapter 3

डांस रियलिटी शो 'Super Dancer Chapter 3' इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। इस शो में कम उम्र के बच्चे अपने जबरदस्त डांस के लिए पहचाने जाते हैं। इस डांस शो में बॉलीवुड अभिनेत्री shilpa shetty , कोरियोग्राफर Geeta Kapoor और डायरेक्टर Anurag Basu जज हैं। हाल ही में अभिनेता Sushant Singh Rajput और अभिनेत्री Bhumi Pednekar अपनी फिल्म 'Sonchiriya' के प्रमोशन के करने के लिए सेट पर पहुंचे।

शो में बच्चे का इमोशनल डांस देखकर हर कोई अवाक हो गया। इस दौरान जज शिल्पा शेट्टी भी फूट—फूटकर रोने लग गई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, इस शो के कंटेस्टेंट अक्षित ने अपने गुरू विवेक के साथ एक इमोशनल डांस परफॉर्म किया। डांस को देखकर सेट पर मौजूद सुशांत और भूमि के अलावा तीनों जज शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु तक हैरान रह गए।

इस दौरान आॅडियंस की तालियों की गड़गड़ाहट और वंस मोर, वंस मोर... की अवाज देर तक गूंजती रही। शिल्पा शेट्टी अपने इमोशन को रोक नहीं पाई और सेट पर ही सबके सामने फूट-फूट कर रोने लगी।