27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मीका सिंह के बैन पर भड़की ये मशहूर एक्ट्रेस, कही ही ऐसी बात हो सकता है बड़ा बवाल, वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में शिल्पा कह रही है कि 'पाजी आपने कोई गलती नहीं की है। ना ही कोई आपको बैन कर सकता है...

2 min read
Google source verification
shilpa shinde mika singh

shilpa shinde mika singh

'भाबीजी घर पर हैं' सीरियल की अंगूरी भाभी के नाम से मशहूर और बिग बॉस-11 की विजेता शिल्पा शिंदे ने सिंगर मीका सिंह समर्थन किया है। शिल्पा के फैन पेज पर उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस मीका को सपोर्ट करती हुई नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं आपके साथ हूं और आपके साथ काम करूंगी। बहुत सारे आर्टिस्ट हैं जो आपके साथ काम करेंगे, वैसे आपको काम देना हो तो आप दे सकते हैं। शिल्पा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबदस्त वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोग कई प्रकार के कमेंट भी कर रहे हैं।

वायरल वीडियो में शिल्पा कह रही है कि 'पाजी आपने कोई गलती नहीं की है। ना ही कोई आपको बैन कर सकता है। ये बैन शब्द बिल्कुल गलत है। सुरेश गुप्ता जैसे कई गुप्ता पड़े हैं। इनका खुद का कोई वजूद नहीं है।' इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'CINE को बोलो कि अपने आर्टिस्ट के शोषण को रोके। ना कि आप पर बैन लगाए। आपका हक है। किसी को भी कोई बैन नहीं कर सकता। ये इंडस्ट्री में जो बैन शब्द का इस्तेमाल होता है वो बकवास है। पाकिस्तान और इंडिया के बीच जो चल रहा है हमें वीजा मिला हम गए। हमारी दोस्ती है हम बिल्कुल निभाएंगे। हम हिंदुस्तान में रहने वाले हैं। हिंदुस्तान में रहने वालों का दिल खुला है और बहुत बड़ा है।'

आपको बता दें कि पिछले दिनों मीका कराची में पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ के रिश्तेदार की शादी में डांस करने का वीडियो सामने आया। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मीका सिंह का वहां जाकर परफॉर्म करना लोगों को पसंद नहीं आया। ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन और फैडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज ने मीका को बैन तक कर दिया। हालांकि माफी मांगने के बाद मीका से बैन हटा भी दिया गया।