12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मात्र 3,232 रुपए में मिलेगा 32 इंच का स्मार्ट टीवी, मिल रहा बंपर ऑफर

भारतीय टेलिविजन ब्रांड शिंको (shinco) ने अपने स्मार्ट टीवी पर एक खास ऑफर की घोषणा की है। shinco सेल के दौरान अपने 32 इंच के स्मार्ट टीवी को मात्र 3,232 रुपए में बेचेगी।

2 min read
Google source verification

फेस्टिव सीजन के दौरान लगने वाली ई कॉमर्स वेबसाइट्स की सेल के दौरान ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट और अन्य ऑफर्स मिलने वाले हैं। सेल से पहले ही कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स पर डील्स और ऑफर्स की घोषणा करना शुरू कर दिया है। भारतीय टेलिविजन ब्रांड शिंको (shinco) ने अपने स्मार्ट टीवी पर एक खास ऑफर की घोषणा की है। shinco सेल के दौरान अपने 32 इंच के स्मार्ट टीवी को मात्र 3,232 रुपए में बेचेगी।

यह भी पढ़ें—फ्री मिल रहे हैं Samsung के Galaxy Fold जैसे महंगे स्मार्टफोन, ऐसे उठाएं लाभ

यहां से खरीद सकते हैं टीवी
shinco अपने स्मार्ट टीवी SO328AS (32) मॉडल को Amazon great indian festival के दौरान ऑफर में बेचेगी। शिंको ने एक बयान में कहा कि great indian festival 2020 में 32 इंच स्क्रीन वाले SO328AS स्मार्ट टीवी को 3,232 रुपए में फ्लैश सेल में बेचेगी। इस फ्लैश सेल का आयोजन 18 अक्टूबर को होगा।

फीचर्स
shinco के स्मार्ट टीवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें यूनिवॉल यूजर इंटरफेस, एंड्रॉयड 8 जैसे फीचर्स मौजदू हैं। साथ ही इसमें HRDP टेक्नोलॉजी, 3 HDMI और दो यूएसबी पोर्ट, ए-53 क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। 32 इंच वले मॉडल में 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज है। इसके स्पीकर्स 20 वॉट के हैं। साथ ही इसमें ब्लूटूथ सहित कई अन्य फीचर्स भी हैं।

अन्य मॉडल्स पर भी मिलेगी छूट
अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में शिंको अपने अन्य टीवी मॉडल्स पर भी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी अपने 4K, फुल एचडी और एचडी रेडी स्मार्ट टीवी व एचडी रेडी एलईडी टीवी पर भी डिस्काउंट के साथ नो-कॉस्ट ईएमआई भी ऑफर कर रही है। सेल के दौरान शिंको का 31,999 रुपए वाला 43 इंच का फुल एचडी स्मार्ट टीवी 15,999 रुपए में मिलेगा। खरीदा जा सकेगा। वहीं 36,999 रुपए की कीमत वाला 43 इंच 4K टीवी 21,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें—मात्र 19,990 में खरीद सकते हैं 54,990 रुपए वाला LG G8X स्मार्टफोन, जानिए कैसे

पिछले वर्ष 5,555 रुपए में बेचा था
शिंको इंडिया के फाउंडर अर्जुन बजाज ने बताया कि कंपनी ने पिछले वर्ष अपनी पहली एनिवर्सरी के मौके पर 55 इंच वाले स्मार्ट टीवी को अमेजन की सेल में मात्र 5,555 रुपए में बेचा था। इस बार कंपनी दूसरी एनिवर्सरी पर 32 इंच का स्मार्ट टीवी 3,232 रुपए में दे रही है।