25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shruti Seth की हुई इमरजेंसी सर्जरी, बोलीं- 2020 ने दिया मुझे आखिरी झटका, सीखा गया ये 7 चीजें

एक्ट्रेस श्रुति सेठ ( Shruti Seth ) ने अपने स्वास्थ्य को लेकर पोस्ट किया साझा शरीर और स्वास्थ्य के बारे में बताईं 7 काम की बातें फैंस को दी नए साल की शुभकामनाएं

2 min read
Google source verification
Shruti Seth की हुई इमरजेंसी सर्जरी, बोलीं- 2020 ने दिया मुझे आखिरी झटका, सीखा गया ये 7 चीजें

Shruti Seth की हुई इमरजेंसी सर्जरी, बोलीं- 2020 ने दिया मुझे आखिरी झटका, सीखा गया ये 7 चीजें

मुंबई। अभिनेत्री श्रुति सेठ ( Shruti Seth ) ने एक आपातकालीन सर्जरी करवाई है और अपने फैंस को अपनी सेहत का खयाल रखने को कहा है। साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी सर्जरी के बाद जीवन से मिली सीख के बारे में विचार साझा किए हैं। कुल मिलाकर 7 बातें उन्होंने फैंस से शेयर की हैं जो शरीर और स्वास्थ्य से जुड़ी हैं।

यह भी पढ़ें : तीसरी लड़की होने पर लगा लड़के के लिए ट्राई करने का आरोप, करणवीर ने दिया दिल छूने वाला जवाब

'मेरी एक इमरजेंसी सर्जरी हुई है'

श्रुति ने अपनी पोस्ट में लिखा,'तो 2020 मेरे परिवार को आखिरी झटका देने में कामयाब रहा, मेरी एक इमरजेंसी सर्जरी हुई है। मेरे क्रिसमस और न्यू ईयर के सारे ट्रैवल प्लान धरे रह गए और मैं एक बड़ी स्वास्थ्य समस्या के टलने पर धन्यवाद दे रही हूं। मुझे लगता है कि मैंने वाकई वह सबक नहीं सिखा जिसे सीखना चाहिए था, लेकिन अब मुझे समझ आ गया है।'

मैं आपसे अपनी सीख साझा करना चाहती हूं:

'ये अंतिम चीज है'
एक्ट्रेस आगे लिखती हैं,' मेरे साथ जो कुछ भी अच्छे समय में हुआ उसके लिए खुश हूं और ये अंतिम चीज है जो 2020 ने मेरे लिए रखी थी। मेरे वास्तव में शारीरिक धब्बे हैं जो मुझे जाने वाले साल की अद्वितीयता के बारे में याद दिलाते रहेंगे और मुझे आशा है कि ये मुझे हमेशा धन्यवाद करना याद दिलाएंगे। मैं सभी को बहुत सारा प्यार और सकारात्कता इस साल के लिए भेज रही हूं। उम्मीद है कि ये हमें दयालुता से ट्रीट करें। आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं।'

यह भी पढ़ें : पोर्न साइट्स पर बॉलीवुड एक्ट्रेस की आपत्तिजनक तस्वीरें हुईं अपलोड, एक्ट्रेस के उड़े होश

'मैंटलहुड' वेब सीरीज में किया काम
गौरतलब है कि श्रुति सेठ एक्ट्रेस और वीडियो जॉकी हैं। उन्होंने अपना करियर टीवी होस्ट के रूप में शुरू किया था। एक्ट्रेस ने कई शोज में दमदार रोल कर नाम कमाया है। श्रुति ने पिछले दिनों 'मैंटलहुड' वेब सीरीज में काम किया था।