10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूजा करते हुए ट्रोल हो गईं अंगूरी भाभी, वीडियो देखने के बाद लोगों ने लगा दी क्लास

टीवी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो भाभी जी घर पर हैं लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। यही कारण है कि यह शो इतने लंबे समय से आ रहा है। फिलहाल शो के मेकर्स का भी इस शो को बंद करने का कोई इरादा नहीं है।

2 min read
Google source verification
anguri.jpg

Shubhangi Atre

भाभी जी घर पर हैं शो का हर एक कैरेक्टर बड़ी ही बारीखी से लिखा और गढ़ गया है। लोग इस शो में आने वाले हर एक छोटे-बड़े किरदार को काफी पसंद करते हैं। इसी में से एक है अंगूरी भाभी का किरदार। अगर आप ये शो देखते हैं तो आपकों जरूर पता होगा कि इस शो में अंगूरी भाभी कितना अहम किरदार निभाती हैं। अंगूरी भाभी के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस का नाम है शुभांगी अत्रे। जिनके चाहने वाले आज देशभर में हैं।

शो के अलावा शुभांगी अत्रे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी काफी एक्टिव हैं। आए दिन वे अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ शेयर करती हुई दिखाई देती हैं। अब इसी कड़ी में शुभांगी ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं। इस वीडियो में वो पूजा करते हुए नजर आ रही हैं। यानि कि वे सूरज को जल देते हुए नजर आ रही हैं।

आज शेयर किए इस वीडियो में शुभांगी ने शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है और वो सूर्य को अर्घ देते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने यहां अपने बालों को बांधा हुआ है और सन ग्लासेस लगाए हुए हैं। उन्होंने एक स्लिंग बैग भी कैरी किया हुआ है, लेकिन इस दौरान उनसे चूक यह हो गई कि वह इस दौरान अपनी सैंडल उतारना भूल गईं।

फिर क्या था सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें उनकी इस गलती के लिए निशाने पर ले लिया है। यूजर्स उनके इस वीडियो पर अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। शुभांगी को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'चप्पल पहनकर जल नहीं चढ़ाया जाता। क्या आपको अपनी संस्कृति नहीं पता।' दूसरे यूजर ने कहा, 'अच्छा होता अगर आप अपनी सैंडल उतार देतीं।'

वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'सैंडल पहनकर भगवान सूर्य को जल अर्पण? ये तो अतिनिंदनीय है।' जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये अपमान है‌। लोग हर तरह से उन्हे उनके इस एक्ट के लिए सोशल मीडिया पर सुना रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः जब अर्पिता खान ने खुद की संगीत सेरेमनी में आयुष शर्मा को डांस न करने की दी थी वार्निंग

बात करें शुभांगी अत्रे की तो मास्टर्स में एमबीए करने के बाद शुभांगी ने एक्टिंग में अपना करियर बनाने का फैसला किया और सपनों की नगरी मुंबई आ गईं। शुभांगी को शुरू से ही एक्टिंग पसंद थी। ऐसे में जब उन्हें भाबी जी घर पर हैं प्रोग्राम में अंगूरी भाबी बनने का किरदार मिला तो उन्होंने इसे तुरंत एक्सेप्ट कर लिया।

यह भी पढ़ेंः जब शर्मिला टैगोर को इंप्रेस करने के चक्कर में पटौदी ने भेज दिए थे इतने सारे फ्रिज, फिर क्या हुआ

बता दें कि शुभांगी साल 2003 में मिस मध्यप्रदेश भी रह चुकी हैं। इतना ही नहीं वे एक ट्रेन्ड कथक डांसर भी हैं।