script‘तेरा यार हूं मैं’ की Shweta Gulati ने बताया फिटनेस मंत्र, ‘कम खाओ, सही खाओ और वर्कआउट करो’ | Shweta Gulati fitness mantra | Patrika News

‘तेरा यार हूं मैं’ की Shweta Gulati ने बताया फिटनेस मंत्र, ‘कम खाओ, सही खाओ और वर्कआउट करो’

locationमुंबईPublished: Dec 04, 2020 10:59:30 pm

‘तेरा यार हूं मैं’ की श्वेता गुलाटी ( Shweta Gulati ) ने फिटनेस पर की बात
वर्कआउट और डाइट को लेकर फैंस को बताया सही तरीका
लॉकडाउन के कारण 5 महीने नहीं गई जिम

'तेरा यार हूं मैं' की Shweta Gulati ने बताया फिटनेस मंत्र, 'कम खाओ, सही खाओ और वर्कआउट करो'

‘तेरा यार हूं मैं’ की Shweta Gulati ने बताया फिटनेस मंत्र, ‘कम खाओ, सही खाओ और वर्कआउट करो’

मुंबई। नए टीवी शो ‘तेरा यार हूं मैं’ ( Tera Yaar Hoon Main ) की एक्ट्रेस श्वेता गुलाटी ( Shweta Gulati ) ने अपनी फिटनेस को लेकर बात की है। वह बताती हैं कि फिटनेस मंत्रा यही है कि कम खाओ, सही खाओ और वर्कआउट करो। आइए जानते हैं हेल्थ, फिटनेस और डाइट को लेकर क्या कहना है श्वेता का।

‘आशिकी’ फेम Rahul Roy को ब्रेन स्ट्रोक,माइनस 12 डिग्री तापमान में कर रहे थे शूटिंग,फैंस-सेलेब्स कर रहे दुआ

आपके लिए फिटनेस के क्‍या मायने हैं ?
फिटनेस का मतलब होता है स्वस्थ दिमाग और स्वस्थ शरीर। मुझे लगता है जो दिमागी तौर पर बिलकुल स्वस्थ है वह सबसे ज़्यादा फिट है; अगर आपका मन अच्‍छा है तो आपका शरीर भी अच्‍छा रहेगा।

आपका फिटनेस मंत्रा क्या है?
कम खाओ, सही खाओ और वर्कआउट करो। अगर आपको वर्कआउट करने का समय नहीं मिलता है, तो आपको इस बात पर नजर रखने की ज़रूरत है कि आप क्या खाते हैं।

आप अपने दिमाग और शरीर के बीच एक स्वस्थ संतुलन कैसे बनाती हैं?
मेरा यह दृढ विश्वास है कि जब तक आप अपने दिमाग को कंट्रोल नहीं कर सकते, तब तक आप जो भी करते हैं उससे आपका शरीर स्वस्थ नहीं रह सकता। तो सबसे पहले, आपको अपने दिमाग को नियंत्रित रखना है, यहां तक कि वर्कआउट के दौरान भी, क्योंकि इसकी शुरुआत हमारे दिमाग से ही होती है। अगर आप सोचते हैं कि
आप लिफ्ट कर सकते हैं, तो आप सच में ये कर सकते हैं, अगर आप सोचते हैं कि आप दौड़ सकते हैं, तो आप दौड़ने में समर्थ होंगे। सिर्फ वज़न देखकर यह सोचना कि ‘मैं इसे लिफ्ट नहीं कर पाऊंगा हूं’ या ‘मुझे वर्कआउट करना पसंद नहीं है’ सही नहीं है। जो करना है, बस कर लीजिये। किसी भी तरह की नकारात्मकता हमेशा एक बाधा होती है, तो हमेशा सकारात्मक रहना बहुत महत्वपूर्ण है।

बिजनेसमैन का दावा Pavitra Punia हैं उनकी पत्नी,शादी को छुपाया और चार बार उन्हें धोखा दिया

भागदौड़ से भरपूर अपनी व्यस्त दिनचर्या के बीच, आप फिट रहने और स्वस्थ जीवन शैली को बनाए रखने के लिए क्‍या करती है?

5 महीने से मैं जिम नहीं गई हूं और मैंने बिलकुल भी वर्कआउट नहीं किया है। शुरुआत में, यह लॉकडाउन के कारण था और उसके बाद सोनी सब के शो ‘तेरा यार हूं मैं’ के व्यस्त शूटिंग शेड्यूल की वजह से। इसलिए, मैं हमेशा कम खाने और फिट रहने की कोशिश करती थी। मैं हमेशा कैलोरी देख के खाती हूं, जिसका मतलब है कि अगर मुझे 1400 कैलोरी लेनी है तो मैं सिर्फ 900 से 1000 कैलोरी ही लूंगी, क्योंकि मैं अपनी कैलोरी को प्रभावी ढंग से कम करने में समर्थ नहीं हुई इसलिए मैं अपना वज़न नहीं बढाती। इस तरह से मैं खुद को मेंटेन रखती हूं।

आसानी से बनने वाला वह कौन सा कोई हेल्‍दी स्‍नैक है, जिस पर आप अपने व्यस्त दिनों के दौरान निर्भर करती हैं?

मेरे सबसे पसंदीदा हेल्‍दी स्‍नैक्‍स हैं- नट्स, फल और कभी कभार नारियल पानी, जिसको मैं आसानी से ले सकती हूं। यदि मुझे शूटिंग के बीच में बहुत ज़्यादा भूख लगती है, तो मैं यही सारी चीजें खाती हूं।

खाने में ऐसी क्या चीज़ है जिसके बिना आप रह नहीं सकती?
जंक फ़ूड में बहुत सी चीज़ें ऐसी हैं जिसके बिना मैं नहीं रह पाती, जिसमें वड़ा पाव, पावभाजी, और स्टारबक्स का फ्रैम्पुचिनो । यह सब मुझे बहुत पसंद है। इसके साथ ही कुछ सेहतमंद भोजन भी है जिसके बिना मैं नहीं रह सकती जिनमें योगर्ट और फलों के साथ मेरा स्टैडफास्ट न्‍यूट्रीशन का प्रोटीन पाउडर शामिल है। यह मेरा निरंतर हर दिन का लंच है जिसे मैं खाती हूं चाहे मैं शूटिंग करूं या ना करूं।

जब आप वर्कआउट करती हैं तो किस तरह का म्यूज़िक सुनना पसंद करती हैं?
जब मेरे वर्कआउट म्यूज़िक की बात आती है तो मैं बहुत ही ज़्यादा मूडी हूं। कभी कभी मैं ट्रांस सुनती हूं, कभी हिंदी नंबर, और कभी कभी मैं हार्ड रॉक म्यूज़िक सुनती हूं।

आपको फिटनेस की प्रेरणा किससे मिलती है?
हम सभी अच्‍छा दिखना चाहते हैं और सभी को अच्छा और आकर्षित करने वाला शरीर चाहिए, तो साफ तौर पर मेरे लिए भी यही एक कारण है, जो मुझे प्रेरित करता है। इसके अलावा, जिस चीज़ ने मुझे सबसे ज़्यादा प्रेरित किया, वह था वज़न उठाने के बाद मेरे शरीर में आया बदलाव। जब मैंने अपने शरीर पर आ रहे छोटे कट्स देखे, खासकर एब्स, बाइसेप्स और पीठ पर, और सही मायने में जब मेरा शरीर ट्रांसफॉर्म होने लगा, तो उस चीज़ ने मुझे मेरे फिटनेस के सफर की तरफ प्रेरित किया।

आपके चाहने वालों के लिए कोई फिटनेस टिप्स?
मुझे लगता है कि सकारात्मकता फिटनेस का महत्वपूर्ण पहलू है। तो हम सभी को सकारात्मक पॉज़िटिव रहने, खुश रहने और दयावान रहने और एक-दूसरे के प्रति अच्छे से रहने की ज़रूरत है। मुझे लगता है कि आधी जंग वही पर जीत जाते है और बाकि की जिम में वर्कआउट करके, अच्छा खाना खाकर और एक स्वस्थ ज़िंदगी
जीकर हम फिट रहते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो