
शहनाज गिल को हुआ सिद्धार्थ शुक्ला से प्यार
नई दिल्ली। 'बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) इस बार का सबसे पॉपुलर सीज़न रहा है। 'बिग बॉस' हाउस में आए दिन कुछ ना कुछ होता रहता है। शो में हो रहे हर हंगामें को दर्शक काफी पंसद कर रह हैं। वहीं अब बिग बॉस के घर से एक वीडियो प्रोमो जारी हुआ है। इस वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के बीच हो रही झड़प में छुपा प्यार दिखाया जा रहा है। वैसे सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज से काफी गुस्सा हैं और घर में उनसे बात नहीं कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13: विकास गुप्ता के लेडीज़ रेजर यूज करने पर असीम ने उनकी सेक्शुएलिटी पर उठाए सवाल, घर में हुआ जमकर हंगामा
View this post on InstagramA post shared by Colors TV (@colorstv) on
इस वीडियो में आप सकते हैं कि कैसे रूठे हुए सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) को शहनाज गिल मना रही है। शहनाज सिद्धार्थ से हाथ जोड़कर भी माफी मांग रही है लेकिन सिद्धार्थ उनसे बात ना करने की बात कहते हैं, नहीं बात करने पर शहनाज गिल विकास गुप्ता ((Vikas Gupta) को कहती हैं कि "वो मुझसे बात नहीं कर जिस वजह से मैं पागल हो रही हूं, मैं नहीं रह सकती उसके बिना"। वहीं विकास गुप्ता शहनाज गिल से कहते हैं कि उसे तुझसे कितना प्यार है तुझे आइडिया भी नहीं है।
Published on:
19 Dec 2019 04:19 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
