24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Silsila Badalte Rishton Ka’की लोकप्रियता देख मेकर्स ने लिया ये बड़ा फैसला

Silsila Badalte Rishton Ka टीवी शो के फैंस के बड़ी खबर आ रही हैं....

2 min read
Google source verification
Drashti Dhami

Drashti Dhami

कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले शो 'Silsila Badalte Rishton Ka' जब शुरू हुआ तब shakti arora , Drashti Dhami , Aditi Sharma ने इस शो का शानदार प्रीमियर किया। जब दृष्टि ने यह शो लीप के बाद छोड़ दिया था तो उस समय 'बिदाई' फेम किंशुक महाजन की इसमें एंट्री हुई। यह शो करीब एक हफ्ते पहले ऑफ एयर हो गया था और केवल वूट पर प्रसारित किया गया। जिससे फैंस काफी निराश हुए। एक्स्ट्रा मैरिटल रिलेशनशिप पर आधारित ये टीवी शो के फैंस के बड़ी खबर आ रही हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, निर्माता इस टीवी शो की लोकप्रियता से बहुत खुश हैं और वो इसे दोबारा टीवी पर प्रसारित करने की तैयारी कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो चैनल इस शो के नए एपिसोड टीवी पर भी दिखाने वाला है। बताया तो यह भी जा रहा है कि नए एपिसोड शाम 6 बजे से रात 12 बजे टाइम स्लॉट में जारी किए जाएंगे।

आपको बता दें कि इस टीवी शो को कुछ दिनों पहले ही ऑफ एयर कर दिया था। इसके बाद शो को वूट पर प्रसारित किया जा रहा था। फैंस इस शो को काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही इस शो में किंशुक महाजन की एंट्री को लेकर भी फैंस में उत्साह देखा गया। हालांकि इस शो की लीड स्टार दृष्टि धामी के शो छोड़ने के बाद फैंस जरूर निराश हुए हैं।