8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Smriti Irani ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की शूटिंग की शुरू, 3 लोगों को छोड़ सभी के होंगे फोन टैप

Smriti Irani shoot Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्मृति ईरानी एक बार फिर टीवी पर वापसी कर चुकी हैं। उन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहू थी कि शूटिंग कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू कर दी है।

2 min read
Google source verification
Smriti Irani shoot start Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2

Smriti Irani shoot Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: एकता कपूर का लोकप्रिय शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का दूसरा सीजन आने वाला है। उसकी शूटिंग स्टार्ट हो चुकी हैं। स्मृति ईरानी एक बार फिर तुलसी के किरदार में वापसी करने को तैयार हैं। वह जहां शूट कर रही हैं उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी गई है। साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं। सेट पर मौजूद लोगों के फोन टैप को भी इसमें शामिल किया गया है।

स्मृति ईरानी ने शुरू की क्योंकि सास भी कभी बहू थी की शूटिंग

साल 2000 में आया एकता कपूर का सबसे पॉपुलर टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' अपने नए सीजन के साथ दस्तक देने वाला है। ये वही शो में जिससे एक्ट्रेस और बीजेपी की मंत्री स्मृति ईरानी को घर-घर में पहचान दी थी। ये टीवी शो पूरे 8 साल तक चला था और TRP में टॉप पर बना रहता था। जब से शो बंद हुआ उसके बाद लोगों को इसके दूसरे सीजन का इंतजार था जो अब खत्म हो गया है।

यह भी पढ़ें: ममता कुलकर्णी ने 3 महीने बाद किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर विवाद पर दिया बयान, बोलीं- उस कुंभ में…

शूटिंग सेट पर होंगे सभी के मोबाइल टैप

'इंडिया फोरम' की रिपोर्ट के अनुसार,शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2' की शूटिंग शुरू हो गई है और सेट पर सुरक्षा प्रोटोकॉल के मद्देनजर मोबाइल फोन की टैपिंग की जाएगी। पोर्टल ने सोर्स के हवाले से बताया है कि महज 3 लोगों को छोड़कर सेट पर सभी लोगों के फोन टैप होंगे। स्मृति ईरानी उनके को-स्टार अमर उपाध्याय और एकता कपूर के फोन को छूट दी गई है। बाकी के सभी को अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से रोक दिया जाएगा।

स्मृति ईरानी राजनीति में हैं काफी एक्टिव

टीवी सीरियल को लेकर अभी तक यही जानकारी मिली है। शो टीवी पर कब तक दस्तक देगा, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें, स्मृति ईरानी को इस शो की वजह से कई अवॉर्ड मिले थे। शो के चलते ही 2003 में स्मृति ईरानी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई थी और जब ये शो खत्म हुआ उसके बाद स्मृति ईरानी राजनीति में काफी सक्रिय हो गईं।

स्मृति ईरानी रह चुकी हैं केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री

2014 से 2016 तक वह केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रहीं। बाद में वह केंद्रीय कपड़ा मंत्री (2016 से 2021) बनीं। उन्होंने 2017 से 2018 तक केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी काम किया है और 2019 में उन्हें केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री नियुक्त किया गया था। वह 2024 तक महिला एवं बाल विकास मंत्री बनी रहीं और 2022 से 2024 तक केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री भी रहीं।