
Archana Puran Singh की हाउस हेल्पर Bhagyashree क्यों हो गईं इतनी फेमस, SS Rajamouli तक कर चुके हैं तारीफ
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के पॉप्युलर टीवी शो 'द कपिल शर्मा शो' (Tha Kapil Sharma Show) में बतौर जज नजर आने वाली एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने हाल में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी हाउस हेल्पर भाग्यश्री (Bhagyashree) बता रही है कि जब वो अपने मां के साथ कहीं बाहर जाती है तो लोग उनको रोक कर सेल्फी लेने के लिए बोलते हैं और उनके साथ फोटो क्लिक करवाते हैं. अब सवाल ये है कि वो इतनी पॉप्युलर हुई कैसे?
अर्चना लॉकडाउन में बनाया करती थी भाग्यश्री के वीडियो
चलिए आपको इस सवाल का जवाब देते हैं. दरअसल, कोरोना काल में लॉकडाउन के समय में अर्चना पूरन सिंह उनकी वीडियो बना-बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया करती थी, जिसमें वो काफी मस्ती और हंसी मजाक करती हुई नजर आया करती थी, जिसके बाद से ये सिलसिला आज तक चालु है. इसलिए लोग उनको पहचनाते हैं और उनको रोक सेल्फी लेने की डिमांड करते हैं. यही बात भाग्यश्री अर्चना की वीडियो में बताते हुए अपनी खुशी जाहिर कर रही है. साथ ही अर्चना ने भी इसपर अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक पोस्ट लिखा है.
अर्चना ने भाग्यश्री के लिए जाहिर की अपनी खुशी
अर्चना इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि 'भाग्यश्री एक स्टार है. उसे सेल्फी की रिक्वेस्ट आ रही हैं. वो इस अनुभव से खुश है. आजकल वो और उसकी मां दोनों रोजाना बाकी महिलाओं के साथ शाम में कॉम्पलेक्स कम्पाउंड में इकट्ठा होते हैं और वहां उसे जो अटेंशन और प्यार मिलता है उसमें ही वो डूब जाती है, लेकिन वो इसको कभी हल्के में नहीं लेती है और हमेशा आभारी रहती है! मैं हमेशा उसकी इन क्वॉलिटीज से हैरान रहती हूं'. वीडियो को काफी पसंद भी किया जा रहा है.
एसएस राजामौली तक कर चुके हैं तारीफ
इतना ही नहीं भाग्यश्री की तारीफ RRR के सुपरस्टार्स और डायरेक्टर्स तक कर चुके हैं. दरअसल, 'द कपिल शर्मा शो' में RRR की टीम से जूनियर एनटीआर (Jr NTR) , राम चरण (Ram Charan) और डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) पहुंचे थे. यहां उन्होंने बताया था कि 'उन्हें लॉकडाउन के दिनों में भाग्यश्री के वीडियो देखना अच्छा लगता था. इसलिए अब वे रोजाना उनके वीडियोज देखते हैं'. उनकी इस बात को सुनने के बाद कपिल शर्मा ने भी कहा था कि 'भाग्यश्री की भी पॉप्युलैरिटी बढ़ रही है'.
Published on:
16 Apr 2022 04:17 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
