28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेनिफर विंगेट के फैंस के लिए गुड न्यूज, ‘बेहद 2’ की तय हुई कहानी, साल के अंत में होगा शुरू

शो के निर्माता प्रतीक शर्मा ने बताया कि 'साल के अंत में हम ‘बेहद 2’ शुरू कर देंगे ...

less than 1 minute read
Google source verification
Storyline of Jennifer Winget starrer Beyhadh 2 finalised

Storyline of Jennifer Winget starrer Beyhadh 2 finalised

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट के फैंस के लिए गुड न्यूज है कि वह जल्द ही स्क्रीन पर वापस लौटने वाली हैं। जेनिफर शो 'बेहद 2' में नजर आने वाली हैं। शो के मेकर्स ने हाल ही में कंफर्म किया है कि सीरियल के दूसरे सीजन की कहानी पर काम हो चुका है। इसकी कहानी भी पहले सीजन की तरह, जुनुन और जिंद की कहानी होगी।

शो के निर्माता प्रतीक शर्मा ने बताया कि 'साल के अंत में हम ‘बेहद 2’ शुरू कर देंगे। फिलहाल कुछ भी तय नहीं हुआ है। हालांकि, हमने कहानी को अंतिम रूप दे दिया है।' जब उनसे कहानी के बारे में पूछा गया तो निर्माता ने कहा- 'बेहद हमेशा से ही जूनून के बारे में रहा है।'

बता दें कि 'बेहद' शो में जेनिफर विंगेट पहली बार निगेटिव किरदार में नजर आई थीं। उन्हें निगेटिव किरदार को इतना बखूबी निभाते देख हर कोई चौंक गया था। जेनिफर ने माया नामक एक ऐसी लड़की की भूमिका निभाई जिसके सर पर अपने प्रेमी का जूनून होता है और इसके कारण, कई लोगो का खून भी कर चुकी है।