scriptSumbul Touqeer Father Mentioned Many Things About Daughter | ‘Sumbul Touqeer बिना मां के बड़ी हुई...', पिता ने बेटी को लेकर कई बातों का किया जिक्र | Patrika News

‘Sumbul Touqeer बिना मां के बड़ी हुई...', पिता ने बेटी को लेकर कई बातों का किया जिक्र

locationनई दिल्लीPublished: Oct 20, 2022 12:44:34 pm

Submitted by:

Vandana Saini

'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में इन दिनों सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है। बुधवार के एपिसोड में सुंबुल को लेकर शालीन भनोट (Shaleen Bhanot) की गौतम सिंह (Gautam Singh Vig) और टीना दत्ता (Tina Datta) से काफी लड़ाई हुई।

पिता ने बेटी Sumbul Touqeer को लेकर कई बातों का किया जिक्र
पिता ने बेटी Sumbul Touqeer को लेकर कई बातों का किया जिक्र
इस बार के 'बिग बॉस सीजन 16' में काफी बवाल देखने को मिल रहा है। हाल के कुछ एपिसोड्स में घर के लोगों के बीच काफी गलतफहमी देखने को मिल रही है। इसी को लेकर कई कंटेस्टेंट्से को लेकर घर के अंदर घमासान मचा हुआ है। लेटेस्ट एपिसोड में सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan), शालीन भनोट (Shaleen Bhanot) और टीना दत्ता (Tina Dutta) का लव ट्राइएंगल छाया हुआ है। तीनों के बीच गौतम सिंह विग (Gautam Vig) की भी एंट्री हो चुकी हैं, जिनके साथ शालीन की इसी बात को लेकर काफी लड़ाई भी हुई थी। वहीं इस लड़ाई से सुबुंल का काफी फायदा भी हुआ है। उन्हें अपने घर में उनके सबसे अच्छे दोस्त यानी शालीन के साथ काफी वक्त बिताने का मौका मिल रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.