
sunil grover
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच अनबन जारी है। सुनील ग्रोवर जल्द ही फिल्म 'भारत' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं। फैंस को उम्मीद थी कि भारत के प्रमोशन के दौरान सुनील और कपिल का कॉमेडी शो में मिलाप होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। फिल्म का प्रमोशन करने सलमान और कैटरीना ही कपिल के शो पर पहुंचे।
इस शो में पहुंचे सलमान और कैटरीना की 'भारत' प्रमोशन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों में सुनील ग्रोवर नजर नहीं आए। कपिल-सुनील को साथ में देखने की चाहत रखने वाले फैंस एक बार निराश हुए हैं। सलमान, कपिल शो के प्रोड्यूसर हैं। इसलिए फैंस को उम्मीद थी कि वह कपिल-सुनील में पैचअप करा देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
कपिल शर्मा कई बार सुनील से अपनी गलती की माफी मांग चुके है लेकिन ऐसा लगा रहा है कि सुनील माफ करने के मूड में नहीं हैं। पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान सुनील ने कहा था कि वे जिस शो में काम नहीं करते हैं उसे वो देखना भी पसंद नहीं करते हैं।
पिछले दिनों सुनील ने बताया कि सलमान ने कपिल के शो में लौटने के बारे में मुझसे बात की थी लेकिन उन्होंने कभी मुझे कमबैक के लिए फोर्स नहीं किया। उन्होंने बस मुझे सुझाव दिया था। बता दें कि फिल्म 'भारत' 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
हाल ही में सुनील से सलमान के साथ काम करने का अनुभव पूछा गया था। जवाब में सुनील ने कहा था कि वो रेग्लुर वर्कआउट करने लगे थे और उन्होंने और भी बहुत कुछ सलमान से सीखा। सलमान संग काम करके उन्हें एहसास हुआ कि वो सिर्फ सुपरस्टार नहीं है बल्कि बहुत मेहनत भी करते हैं।
Published on:
25 May 2019 02:00 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
