20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एकता कपूर के साथ फिर काम करने पर सुशांत सिंह राजपूत ने दिया ये जवाब

आपको बता दें कि 'पवित्र रिश्ता' में सुशांत सिंह राजपुत और अंकिता लोखंडे की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था....

2 min read
Google source verification
Sushant Singh

Sushant Singh

छोटे पर्दे से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने एकता कपूर के 'पवित्र रिश्ता' से टेलीविजन पर अपने अभिनय की शुरूआत की थी। सुशांत ने कहा है कि वह किसी भी मंच पर निर्माता के साथ काम करने के लिए तैयार हैं। सुशांत और एकता कपूर ने हाल ही में लेखिका नताश मालपानी ओसवाल की पुस्तक 'बाउंडलेस' की लॉन्च के दौरान मीडिया से बातचीत की।

इस दौरान सुशांत से पूछा गया कि क्या वह एकता के साथ फिर से टेलीविजन पर काम करना चाहते है, तो उन्होंने जवाब में कहा, केवल टेलीविजन पर ही क्यों। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं किसी भी मंच पर उनके साथ काम करने के लिए तैयार हूं। मेरे परिवार के अलावा अगर किसी व्यक्ति ने मेरे कॅरियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तो वह एकता मैडम। इसलिए वह मुझसे जो भी कहेगी मैं उसका पालन करूंगा।

आपको बता दें कि 'पवित्र रिश्ता' में सुशांत सिंह राजपुत और अंकिता लोखंडे की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था। इस शो में सुशांत और अंकित के अलावा आशा नेगी, ऋत्विक धनजानी, करण वीर मेहरा ने भी अभिनय किया था।