27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शूटिंग के दौरान नमिश तनेजा के साथ हुआ ऐसा, सेट पर मच गया हाहाकार, हॉस्पिटल में करवाया भर्ती

आपको बता दें कि नमिश ने साल 2014 में टीवी पर डेब्यू किया था। वह अभी तक 'मैं मायके चली जाऊंगी', 'स्वारागिनी', 'एक नई पहचान', 'प्यार तूने क्या किया'....

2 min read
Google source verification

image

Shaitan Prajapat

Nov 26, 2019

namish taneja

namish taneja

टीवी सीरियल 'विद्या' और 'स्वरागिनी' में नजर आए अभिनेता नमिश तनेजा को शूटिंग के दौरान बिजली का झटका लगा है। जिसके बाद अभिनेता को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह खबर सामने आने के बाद नमिश के फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं और अच्छे स्वास्थ्य की कामनाएं कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार नमिश को शो 'विद्या' की शूट के समय करंट लगा। दरअसल, शो का एक सीन था जिसमें नमिश को कई बार करंट लगाना था। ऐसे में शूट के समय उन्हें असली वाला करंट लग गया और फिर कास्ट तथा क्रू मेंबर्स की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया। हालांकि अभी तक शो या नमिश की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

आपको बता दें कि नमिश ने साल 2014 में टीवी पर डेब्यू किया था। वह अभी तक 'मैं मायके चली जाऊंगी', 'स्वारागिनी', 'एक नई पहचान', 'प्यार तूने क्या किया' और 'इक्यावन' जैसी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं। इससे पहले सितंबर 2019 में नमिश तनेजा एटीएम फ्रॉड का शिकार हुए थे। जिसकी शिकायत उन्होंने मुंबई के अंबोली थाने में दर्ज कराई थी। हालांकि ये फ्रॉड बैंक की लापरवाही की वजह से हुआ था।