
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
टीवी के सबसे लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। यह एक ऐसा शो है, जिसे परिवार के साथ बैठकर आराम से देखा जा सकता है। इन दिनों इस शो की पूरी कास्ट सिंगापुर में शूटिंग कर रही है। हाल ही में इनके सिंगापुर ट्रिप की कुछ तस्वीरें सामने आई जो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही हैं। जिसमें वे सब शूटिंग से वक्त निकालकर इस ट्रिप को एंजॉय कर रहे हैं।
सिंगापुर में शूटिंग करते समय 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीम को बहुत सारे फैंस मिले। सबसे ज्यादा मजा तब आया जब क्रूज में सभी कलाकारों को गरबा के संगीत पर नाचना था। जब म्यूजिक बजा, तब सिर्फ शो के कलाकारों ने ही गरबा खेलना शुरू किया, लेकिन थोड़ी ही देर में संगीत सुनकर बाकी सैलानी भी गरबा करने लग गए।
View this post on InstagramA post shared by MUNMUN DUTTA (@mmoonstar) on
View this post on InstagramA post shared by Sonalika Joshi (@sonalikajoshi_madhavi) on
सीरियल में बबीता का किरदार निभा रहीं मुनमुन दत्ता ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में सभी काफी खूबसूरत नजर आए।
View this post on InstagramPhoto Bombing 📸 😝 . . . . #rajanadkat #shoot #fun #masti #photobombing #singapore #tmkoc
A post shared by Raj Anadkat (@raj_anadkat) on
शो में टपु का किरदार निभा रहे राज आनंदकत ने भी कई फोटोज शेयर किए हैं। एक फोटो में राज सांप गले में डाल कर पोज देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर एक हल्की सी मुस्कान भी थी।
आपको बता दें कि ये शो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। हालांकि इसमें दया बेन का रोल निभाने वाली दिशा वकानी शो से गायब हैं और खबरें हैं कि उनकी जगह दूसरी एक्ट्रेस की तलाश की जा रही है।
Updated on:
15 Mar 2019 12:59 pm
Published on:
14 Mar 2019 12:28 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
