28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जेठालाल हैं सबसे महंगे एक्टर, कमाई सुनकर नहीं होगा यकीन

जेठालाल के रोल को एक्टर दिलीप जोशी निभाते हैं। वह शुरुआत से ही इस शो से जुड़े हुए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह शो के सबसे महंगे एक्टर हैं। उनकी कमाई की डिटेल सामने आई है, जिसे सुनकर आपको भी यकीन नहीं होगा।

2 min read
Google source verification
jethalal.jpg

Jethalal

नई दिल्ली। टीवी पर कई शो आए और गए लेकिन ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा' जैसा शो आज तक नहीं बना। यह शो टीवी का सबसे पुराना और बड़ा शो है। यह पिछले 13 सालों से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है। इस फैमिली शो को हर उम्र का व्यक्ति काफी पसंद करता है। यही वजह है कि टीआरपी के मामले में भी ये कई शो को पीछे छोड़ देता है। शो में नजर आने वाला हर किरदार लोगों के दिलों में बसा हुआ है। हर कैरेक्टर की अपनी खासियत है। लेकिन सबसे ज्यादा अगर किसी रोल को पसंद किया जाता है कि तो वो है जेठालाल। जो कि इस शो के लीड कैरेक्टर हैं।

ये भी पढ़ें: जब शत्रुघ्न सिन्हा ने रीना रॉय के साथ रिलेशनशिप पर कहा- मेरा रिश्ता पर्सनल था

जेठालाल के रोल को एक्टर दिलीप जोशी निभाते हैं। वह शुरुआत से ही इस शो से जुड़े हुए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह शो के सबसे महंगे एक्टर हैं। उनकी कमाई की डिटेल सामने आई है, जिसे सुनकर आपको भी यकीन नहीं होगा। एबीपी डॉट की खबर के मुताबिक, दिलीप जोशी ने इस शो के लिए 50 लाख डॉलर यानी करीब 37 करोड़ की कमाई की है। खबरों के अनुसार, वह एक एपिसोड का करीब 1.5 लाख रुपए चार्ज करते हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि वह शो में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर हैं।

जेठालाल की पत्नी के रोल में दिशा वकानी यानि दिशा वकानी नजर आती थीं। हालांकि, वह काफी वक्त से शो से गायब हैं। मेकर्स उन्हें वापस लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उनकी फीस की बात की जाए तो वह हर एपिसोड के लिए 1.2 लाख रुपए चार्ज करती थीं। तारक मेहता के किरदार में नजर आने वाले शैलेश लोढ़ा को हर एपिसोड के लिए 1 लाख रुपए की फीस दी जाती है। आत्माराम तुकाराम भिड़े यानि मंदार चंदावरकर को 80 हजार मिलते हैं। बापूजी का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट को भी 80 हजार फीस दी जाती है।

ये भी पढ़ें: क्या करीना कपूर ने बेटों के जन्म से पहले करवाई थी भ्रूण जांच? बेबो ने खुद किया खुलासा

बात करें दिलीप जोशी की तो छोटे पर्दे के अलावा उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है। वह सलमान खान के साथ भी काम कर चुके हैं। 90 के दशक में उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘खिलाड़ी 420’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वहीं, ‘क्या बात है’, ‘दो और दो पांच’, ‘दाल में काला’, ‘सीआईडी’, ‘कोरा कागज’ जैसे टीवी शो में भी काम किया है। लेकिन उन्हें असली पहचान ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से मिली।