21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TMKOC: दयाबेन के बाद ये 3 फेमस स्टार्स भी छोड़ रहे हैं शो! नाम सुनकर लगेगा झटका

TMKOC: टीवी का बड़ा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखने वालों के लिए एक बड़ी खबर आ रही है। दयाबेन के बाद 3 मेन कैरेक्टर भी शो छोड़ने वाले हैं। इन चर्चाओं से सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है।

2 min read
Google source verification
tarak mehta ka ulta chashma

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को लेकर आई बड़ी खबर

TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 17 सालों से TRP में बना रहता है। इस शो की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और तब से लेकर आज तक कोई इसे बीट नहीं कर पाया है। हालांकि, समय के साथ शो में नजर आने वाले कई कलाकार ऐसे में जो शो छोड़ चुके हैं या किन्हीं वजह से नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन अब एक और बड़ी खबर है कहा जा रहा है कि जल्द 3 बड़े चेहरे जेठालाल-बबिता के साथ अय्यर भी शो को अलविदा कहने वाले हैं? आइये जानते हैं क्या है सच्चाई...

तारक मेहता का उल्टा चश्मा से क्या होंगे ये 3 किरदार खत्म (tarak mehta ka ulta chashma Update)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में वैसे तो कई किरदार हैं, जो लोगों के फेवरेट हैं, लेकिन सबसे ज्यादा जेठालाल और बबीता जी की जोड़ी को पसंद किया जाता है। ये दोनों किरदार दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता ने निभाए हैं और दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय भी हैं। इनकी नोकझोंक और दोस्ती को फैंस खूब पसंद करते हैं, लेकिन इन दिनों शो में ये दोनों किरदार नजर नहीं आ रहे हैं, हाल ही में खबर थी कि शो में जेठालाल और बबिता का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता अभी ब्रेक पर हैं।

यह भी पढ़ें: तलाक पर ऐश्वर्या का फूटा गुस्सा, बोलीं- मैं काफी समय से चुप हूं…

जेठालाल-बबिता और अय्यर भी क्या कहेंगे शो को अलविदा

इस बीच अब अपकमिंग ट्रैक भूतनी एपिसोड में ‘अय्यर’ यानी तनुज महाशब्दे भी नजर नहीं आ रहे हैं, जिसके बाद फैंस काफी परेशान हो रहे हैं उन्हें लगता है कि दयाबेन यानी दिशा वाकनी के जैसे ही ये तीनों भी सो छोड़ने वाले हैं। वहीं, एबीपी की एक रिपोर्ट के अनुसार, शो के प्रोडक्शन हाउस ने पुष्टि की है कि शो की कहानी में बताया गया है कि अय्यर और बबीता महाबलेश्वर में छुट्टियां मना रहे हैं, जबकि जेठालाल बिजनेस ट्रिप पर हैं। इसी वजह से शो के यह मुख्य तीन चेहरे इन दिनों फैंस को नजर नहीं आ रहे हैं।

शो के प्रोडक्शन ने पुष्टि कर बताई सच्चाई

जहां मुनमुन दत्ता (बबीता) को लेकर शो के प्रोडक्शन ने पुष्टि की है कि वह अभी भी शो का हिस्सा हैं, वहीं अय्यर के बारे में स्पष्टता नहीं है। इससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि या तो अय्यर का किरदार फिलहाल स्क्रिप्ट में नहीं रखा गया है या अभिनेता खुद ब्रेक पर हैं, लेकिन तीनों शो को अलविदा कहेंगे ये स्पष्ट नहीं है, जो फैंस के लिए राहत की खबर है।