26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेहद बदले लुक में वायरल हुई दयाबेन की फोटो, फैंस बोले- मैम प्लीज शो में वापस आ जाइए

फोटो देखकर फैंस दयाबेन को मिस कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सौरभ शिरोलिकर नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘मैम प्लीज तारक मेहता शो में वापस आ जाइए।’

2 min read
Google source verification
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Dayaben unrecognisable viral Photo

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Dayaben

नई दिल्ली। Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Dayaben unrecognisable viral Photo: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन यानी दिशा वकानी (Disha Wakani) की बेहद बदले लुक में एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में दिशा वकानी एक बेबी के साथ नजर आ रही हैं। इस फोटो में उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है।

फैंस दयाबेन को मिस कर रहे हैं

फोटो देखकर फैंस दयाबेन को मिस कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सौरभ शिरोलिकर नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘मैम प्लीज तारक मेहता शो में वापस आ जाइए।’ हार्दिक नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘जल्दी आ जाओ वापस तारक मेहता का उल्टा चश्मा में।’ खानजादी नाम की एक यूजर ने लिखा, ‘मैम प्लीज एक बार बता दो, आप शो में वापस आओगे कि नहीं। हम आपकी परेशानी को समझ जाएंगे लेकिन एक बार प्लीज बता तो दीजिए।’ सुरेश पारीक नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘आ जाओ शो में आप वर्ना शो बंद हो जाएगा और सारे रिकॉर्ड मिट जाएंगे।

यह भी पढ़ें: जब शाहरुख खान से बच्चे पूछते हैं- हम हिंदू हैं या मुस्लिम, जानिए किंग खान क्या देते हैं जवाब

कोविड के कारण चीजें मुश्किल हुईं

दिशा वकानी के शो में वापसी को लेकर शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने बताया था कि फैंस दयाबेन को तारक मेहता के एनिमेटेड वर्जन में देख पाएंगे। उन्होंने बताया था, ‘सच कहूं तो, कोविड के कारण चीजें बहुत मुश्किल होती गईं। दर्शकों की तरह मैं भी चाहता हूं कि दिशा दया के रूप में लौटें और मुझे उम्मीद है, वो लौटेंगी। मैं दर्शकों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने दयाबेन की अनुपस्थिति में भी हमें उतना ही प्यार दिया है।

आपको बता दें कि दिशा वकानी ने 2017 में मेटरनिटी ब्रेक लिया था और अभी तक वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापसी नहीं कर सकी हैं। दिलचस्प यह है कि निर्माताओं ने किसी अन्य को दयाबेन नहीं बनाया है। इस तरह उनकी यह फोटो फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हो रही है।

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा की फेवरेट है पति की दी हुई खास अंगूठी, खरीदने के लिए निक ने बेच दिया था स्टोर