5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीवी के सारे शोज को धूल चटाकर कपिल शर्मा फिर बने नंबर वन, एकता कपूर को लगा जबरदस्त झटका

खराब टीआरपी के कारण प्रोड्यूर्स में से एक सलमान खान भी कपिल से नाराज चल रहे थे। अब खबर आई है कि कपिल ....

2 min read
Google source verification
trp rating

trp rating

कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैंस के लिए अच्छी है। कपिल शर्मा का शो 'द कपिल शर्मा शो' पिछले काफी लंबे समय से टीआरपी बढ़ाने के लिए जूझ रहा था। खराब टीआरपी के कारण प्रोड्यूर्स में से एक सलमान खान भी कपिल से नाराज चल रहे थे। अब खबर आई है कि कपिल शर्मा ने धमाकेदार वापसी कर की। इस हफ्ते उनका शो टीआरपी में सबसे टॉप पर पहुंच गया है। इस वीक 'नागिन 3' को जबरदस्त झटका लगा है।

एकता कपूर का शो 'नागिन 3' इस बार तो टीआरपी की लिस्ट से ही बाहर हो गया है। इस शो को टीआरपी रेटिंग की टॉप 10 लिस्ट में भी जगह नहीं मिली है। इस लिस्ट में नंबर दो पर 'कुमकुम भाग्य' रहा। इस शो में प्रज्ञा और अभी के मिलने-बिछड़ने का दौर चल रहा है। दर्शकों को इंतजार है कि ये दोनों कब मिलेंगे।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर डांस रिएलिटी शो 'सुपर डांसर 3' रहा। इस शो पर हर हफ्ते कोई जाने-माने सेलेब्रिटी मेहमान पहुंचते हैं। चौथे नंबर पर इस हफ्ते 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' रहा है। इस शो पर इन दिनों सुपरनैचुरल एपिसोड चल रहा है। जिसमें सिकंदर पर कोई भूत सवार हो गया है। पांचवें नंबर पर इस हफ्त 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' रहा है। इस सीरियल में गायू की समर्थ से शादी हो गई है और इससे बौखलाए पुरू मामा ने बदला लेने की धमकी दी है।