29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या Kapil Sharma को अलविदा कहने वाले हैं कृष्णा अभिषेक? शो छोड़ने की दी धमकी

सपना का रोल करने वाले कृष्णा अभिषेक की कॉमेडी को लोग काफी पसंद करते हैं। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि उन्होंने कपिल को शो छोड़ने की धमकी दे डाली है।

2 min read
Google source verification
krushna_abhishek.jpg

Krushna Abhishek

नई दिल्ली: 'द कपिल शर्मा' शो टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो है। इस शो की टीआरपी हमेशा हाई रहती है। ऑडियंस इस शो को काफी पसंद करते हैं। ऐसे में लॉकडाउन के बाद एक बार से यह शो दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो में नजर आने वाला हर कलाकार लोगों के चेहरे पर हंसी लाने का काम करता है। वहीं, सपना का रोल करने वाले कृष्णा अभिषेक की कॉमेडी को लोग काफी पसंद करते हैं। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि उन्होंने कपिल को शो छोड़ने की धमकी दे डाली है।

Kriti Kharbanda आईं इस गंभीर बीमारी की चपेट में, फैंस से की मीम्स भेजने की अपील

शो में रेमो आएंगे नजर

दरअसल, कृष्णा ने शो छोड़ने की धमकी मजाक में दी है। शो के आने वाले एपिसोड में कोरियोग्राफर-डायरेक्टर रेमो डिसूजा नजर आएंगे। इसका एक प्रोमो वीडियो सामने आया है। वीडियो में कृष्णा सपना के किरदार में डांस करते हुए एंट्री लेते हैं। इसके बाद सपना जैसी ही रेमो डिसूजा को देखती है तो वापस जाने लगती है। जाने से पहले वह सभी मेहमान को बाय-बाय बोलती हैं। इस पर कपिल पूछते हैं, 'बॉय क्यों कर रही है, बात नहीं करेगी इनसे?' इस पर सपना कहती हैं, 'इतने सारे गेस्ट्स कोई बुलाता है क्या।'

पति के साथ हो रहे विवादों के बीच Shweta Tiwari ने शेयर की ग्लैमरस फोटोज, कैप्शन में दिया जवाब

रेमो से जाहिर की नाराजगी

उसके बाद मजाक में कृष्णा रेमो को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहते हैं कि इन्होंने इतने सारे बैकग्राउंड डांसर्स को स्टार बना दिया लेकिन उनकी ही उन्हें मौका नहीं दिया। इसी वजह से कृष्णा गुस्सा हो कर शो से जाने की बात कहते हैं। इसी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में सपना ने आगे कहा कि 'देश के कोने-कोने के लड़कों को स्टार बनाया, लेकिन इनकी (रेमो डिसूजा) बिल्डिंग में एक लड़का रहता है। उन्हें कभी कोई काम नहीं दिया। बता दें कि कृष्णा और रेमो डिसूजा एक ही बिल्डिंग में रहते हैं। इसीलिए उन्होंने इसे लेकर रेमो से चुटकी ली।