28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘नागिन 3’ सहित जल्द ही बंद होंगे ये 5 टीवी शो, एक तो ढ़ाई महीने पहले हुआ था लॉन्च

शो 'कृष्णा चली लंदन' पिछले साल 21 मई को लॉन्च हुआ था जो बंद होगा। यह शो 14 जून को ....

2 min read
Google source verification
 off air

off air

टेलीविजन की दुनिया में इन दिनों एक से बढ़ एक शो आ रहे हैंं। इन में से कोई शो अपना पसंदादा टीवी शो बन जाता है। जिसका एक भी एपिसोड मिस नहीं करते। आज हम कुछ ऐसे पॉपुलर टीवी की की बात करने जा रहे है जो जल्द ही बंद होने वाले है। जी हां, यह खबर पढ़ बहुत सारे फैंस निराश हो जाएंगे। लेकिन कुछ शो टीआरपी में अच्छा नहीं कर पाने के कारण तो कई कंटेट पूरा होने के कारण ये टीवी के मशहूर शो को बंद किया जा रहा है।

'नागिन 3'

कलर्स का मशहुर शो सुपरनैचुरल शो 'नागिन 3' है जिसका आखिरी एपिसोड 26 मई को टेलीकास्ट किया जाएगा। 'नागिन 3' में सुरभि ज्योति, पर्ल पुरी और अनीता हसनंदानी लीड रोल में हैं और शो टीआरपी चार्ट में टॉप पर रहता है। वहीं दर्शकों की तरफ से मिल रहे प्यार के बाद शो को मई तक एक्सटेंड करने का फैसला लिया गया है।

'आपके आ जाने से'

इसके बाद दूसरा जीटीवी का शो 'आपके आ जाने से' 31 मई को ऑफएयर होने जा रहा है। 31 मई को सीरियल 1 साल और 4 महीने पूरे कर लेगा।

'कृष्णा चली लंदन'
तीसरा स्टार प्लस का शो 'कृष्णा चली लंदन' पिछले साल 21 मई को लॉन्च हुआ था जो बंद होगा। यह शो 14 जून को ऑफ एयर होगा। इसमें मेघना चक्रबर्ती और करण वोहरा लीड रोल में हैं। 'कृष्णा चली लंदन' की जगह 17 जून से 'बिग बॉस 12' विनर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम का मचअवेटेड शो 'कहां हम कहां तुम' ऑनएयर होगा।

'विक्रम बेताल की रहस्य गाथा'

इसके बाद यानी चौथा शो एंड टीवी का पॉपुलर शो 'विक्रम बेताल की रहस्य गाथा' इस महीने बंद हो जाएगा। इस शो को अगले महीने से 'जात ना पूछो प्रेम की' सीरियल रिप्लेस करेगा।

'शादी के सियापे'

इसके बाद पांचवा शो एंड टीवी का शो 'शादी के सियापे' इस साल 16 मार्च को लॉन्च हुआ था बंद होगा। ये कॉमेडी ड्रामा शो टीआरपी चार्ट में कमाल नहीं दिखा पाया। खबरों के अनुसार यह शो 2 जून को बंद हो जाएगा।