
kasautii zindagii kay 2
टीवी शो कसौटी जिंदगी की 2 इन दिनों काफी सुर्खियों में छाया हुआ हैं। एकता कपूर के इस शो में कोमोलिका की विदाई के बाद मिस्टर बजाज के रूप में नए विलेन की एंट्री हुई थी। अब खबर आ रही है कि मिस्टर बजाज के बाद नए विलेन की शो में एंट्री होने वाली है। बताया जा रहा है कि शो में आने वाली इस लेडी विलेन का मकसद प्रेरणा की जिंदगी को नई-नई परेशानियां खड़ी करना होगा।
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, शो को और रोचक बनाने के लिए मिस्टर बजाज की बुआ नजर आने वाली है। मिस्टर बजाज की बुआ के किरदार में दिग्गज अदाकारा अलका अमीन नजर आएंगी। अलका शो में प्रेरणा की जिंदगी नर्क बनाने आ रही हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, अलका ने 'कसौटी जिंदगी की 2' को साइन कर लिया है। वो शो में मिस्टर बजाज की बुआ का रोल अदा करेंगी।
शो की कहानी की बता करें तो मिस्टर बजाज और प्रेरणा की शादी हो चुकी है। प्रेरणा को खोने के बाद से अनुराग पूरी तरह से टूट गया है। वहीं मिस्टर बजाज और प्रेरणा स्विटजरलैंड में हनीमून पर हैं। अनुराग वहां मिस्टर बजाज से बदला लेने का प्लान बना रहा है। कसौटी के ज्यूरिख स्पेशल एपिसोड में बड़ा ड्रामा देखने को मिलेगा।
Published on:
18 Jul 2019 03:17 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
