
मुंबई। कॉमेडी टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) के कलाकार समन शाह ( Samay Shah ) को जान से मारने की धमकी मिली है। शो में गोगी ( Gogi in TMKOC ) का किरदार निभा रहे एक्टर से 27 अक्टूबर को कुछ बदमाशों ने दुर्व्यवहार किया। एक्टर ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के समन शाह के फैंस ने सोशल मीडिया पर इस घटना का सीसीटीवी फुटेज शेयर किया है। समन के अनुसार, 'यह व्यक्ति 2 दिन पहले मेरी बिल्डिंग में आया, बिना किसी वजह के मुझे गाली देने लगा। मुझे नहीं पता कि वह कौन है?, मुझे गाली देने के पीछे क्या वजह थी?' वह मुझे धमकी भी दे रहा था कि मैं तुम्हें मार दूंगा। मैं यह जानकारी उन सभी को दे रहा हूं जो मुझसे प्यार करते हैं।'
जान से मारने की दी धमकी
समय ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि पिछले 15 दिनों में करीब 3 बार कुछ अज्ञात लड़कों ने उन्हें गालियां दीं। उनका कहना है कि वे उन्हें नहीं पहचानते। हालांकि सीसीटीवी में उनकी तस्वीरें कैद हुई हैं। इसके आधार पर उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। समय का आरोप है कि उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी है।
चेहरा नहीं देख पाई समय की मां
समय की मां का कहना है कि हम पहली मंजिल पर रहते हैं। एक दिन जब मैं खिड़की के पास खड़ी थी, एक व्यक्ति रिक्शा के पास से गुजरता हुआ समय को गालियां दे रहा था। मैं उसका चेहरा नहीं देख पाई। एक बार तो वह शख्स हमारी बिल्डिंग के परिसर में भी आ गया और गालियां देने लगा। समय को मारने की बात भी कही। जब हमने उसके पास जाकर बात करने की कोशिश की, तो जवाब नहीं दिया और अपशब्द बोलता रहा।
टीवी एक्ट्रेस को चाकूओं से गोदा
हाल ही में एक अन्य घटना में खुद को प्रोड्यूसर बताने वाले शख्य ने टीवी एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा ( Malvi Malhotra ) पर चाकू से 3 बार हमला किया। इस हमले में एक्ट्रेस की हालत गंभीर हो गई। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करावाना पड़ा। एक्ट्रेस ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। बताया जाता है कि सोशल मीडिया के जरिए वह प्रोड्यूसर उनके सम्पर्क में आया। मिलने की जिद करने लगा। एक बार दोनों की मुलाकात भी हुई। हालांकि कुछ दिनों पहले वह एक्ट्रेस की बिल्डिंग के बाहर आया। एक्ट्रेस के घर से बाहर आने के बाद साथ चलने की जिद करने लगा। कहना नहीं मानने पर उसने चाकू से हमला कर दिया।
Published on:
30 Oct 2020 06:26 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
