
TRP List of Tv Serials
TRP List TOP 10 TV Shows: हर हफ्ते टीवी सीरियल्स की टीआरपी लिस्ट आती है और इसमें सबसे टॉप पर अभीतक टीवी शो रहा है ‘अनुपमा’। हमेशा टॉप पर रहने वाला शो (Tv Show Anupamaa) 'अनुपमा' की नंबर वन की राजगद्दी छीन चुकी है। क्योंकि अब नंबर वन की जगह एक दूसरे शो ने ले ली है। इसके अलावा कई टीवी शोज का हाल भी बेहाल होता नजर आ रहा है। सबसे पहले बात करते है टीवी शो (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की तो यह शो लगातार 14 सालों से टीवी पर राज कर रहा है। इस हफ्ते इस शो ने ‘अनुपमा’ की नंबर वन की कुर्सी हथिया ली है। अब ये शो नंबर वन पर रहा राज कर रहा है। (Anupamaa) हमेशा टॉप पर रहने वाला टीवी शो ‘अनुपमा’ इस बार नंबर वन पर नहीं बल्कि सेकेंड नंबर पर हो गया है। (Bigg Boss 16) टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ भी इन दिनों ऑडियंस का फेवरेट शो बना हुआ। ‘बिग बॉस’ इस हफ्ते तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाए हुए है।
दूसरे टीवी शोज का क्या है हाल
(The Kapil Sharma Show) कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ इस हफ्ते चौथे नंबर पर है। शो में आए दिन कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) सितारों के साथ मस्ती करते दिखाई देते हैं। यह शो इतना पॉपुलर हो गया है कि अब खुद सेलिब्रिटिज अपनी फिल्म का प्रमोशन करने कपिल के शो पर आते हैं और हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं।
नंबर का है सारा खेल
(Indian Idol 13) सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल सीजन 13’ नंबर 5 पर अपनी जगह बनाए हुए है। तो वहीं (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की बात करें तो हमेशा टॉप सीरियल्स में अपनी खास जगह बनाए हुए टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इस बार छठे नंबर पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। (Kumkum Bhagya) टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ में लंबा जनरेशन लीप आ गया है। जिस वजह से प्राची और रणबीर की लव-हेट स्टोरी को फैंस पसंद तो कर रहे हैं, लेकिन ये शो कभी नंबर वन पर नहीं पहुंच सका है। ये शो अभी 7वें नंबर पर है।
यह भी पढ़ें: 'Pathaan' की दीवानी हुई पूरी दुनिया, आलिया भट्ट वरुण धवन का रिएक्शन सुन चकरा जाएगा दिमाग
(Radha Mohan) टीवी शो ‘राधा मोहन’ की कहानी भी दर्शकों का दिल छू रही है। ये शो 9वें स्थान पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। तो वहीं (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ की भी टीआरपी पहले के कंपेरिजन गिरी गई है। इस हफ्ते ये शो 10वें नंबर पर रहा। नंबर वन कौन सा शो होगा यह व्यूवर्स की पसंद तय करती है। जो शो सबसे ज्यादा देखा जाता है वहीं नंबर वन की रेटिंग में शामिल हो जाता है। हर शो सभी के लिए कुछ ना कुछ मनोरंजन लेकर आता है। हर फैन की च्वाइस अलग होती है। किसी को ड्रामा पसंद है, किसी को रोमांस, किसी को थ्रिलर तो किसी को हॉरर। बहरहाल, टीवी शो (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ नंबर वन पर अपनी खास पकड़ बनाए हुए है।
यह भी पढ़ें: यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों पत्नियों के बीच प्रेगनेंसी को लेकर हुआ झगड़ा
Updated on:
01 Feb 2023 02:01 pm
Published on:
01 Feb 2023 01:39 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
