1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तुनिषा शर्मा की मौत के हफ्ते भर बाद फिर शुरू हुई शूटिंग, सेट पर लोगों ने कहा- ‘भारीपन सा महसूस होता है’

'अली बाबा' फेम तुनिषा शर्मा की मौत से हर कोई हैरान है। मामले में आए दिन नया मोड़ सामने आ रहा है। कभी एक्ट्रेस की मां और मामा आरोप लगा रहे हैं तो कभी शीजान खान के परिवारवाले। अब तुनिषा की मौत के 9 दिन बाद 'अली बाबा' की शूटिंग शुरू कर दी गई है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jan 04, 2023

tunusha sharma death case

tunusha sharma death case

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस (Tunisha Sharma Suicide Case) में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। एक्ट्रेस ने बीते 24 दिसंबर 2022 को 20 साल की उम्र में अचानक सुसाइड कर ली थी। जिससे टीवी इंडस्ट्री से लेकर हर कोई दंग रह गया था।

तुनिषा (Tunisha Sharma) के आत्महत्या करने के बाद ही पुलिस ने इस सुसाइड केस में उनके को-एक्टर और एक्स ब्वॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan khan) को गिरफ्तार कर लिया था। अब कार्रवाई जारी है। इसके साथ ही अब 'अली बाबा: दास्तान-ए-इश्क' की शूटिंग एक बार फिर शुरू हो गई है।

'अली बाबा' (Ali Baba) की एक्ट्रेस और तुनिषा शर्मा-शीजान खान (Sheezan Khan) की दोस्त सपना ठाकुर ने बताया कि 'जिस समय मैं सेट पर पहुंची, मुझे मन में बहुत भारीपन महसूस हुआ। मुझे नहीं पता कि इसे क्या कहूं? सेट पर जो उस समय फीलिंग्स थी उसे शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है। ऐसा लग रहा था जैसे कोई भार हमारे ऊपर बंधा हुआ है और हम उसी वजन के साथ चल रहे हैं।'

यह भी पढ़ें- विशाल सिंह के साथ चिपककर डांस करने पर ट्रोल हुईं देवोलीना

सपना ने आगे बताया लोग सेट पर पहले जैसे ज्यादा बातें नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'पूरी टीम अभी सदमे से बाहर नहीं आई है। शूटिंग के लिए सेट पर वापस जाना अभी बहुत भारी लग रहा है। फीलिंग्स बहुत अच्छी नहीं थीं। यह कहना बहुत आसान है कि शो को चलते रहना चाहिए, लेकिन जब आप इसका सामना करते हैं और इससे गुजरते हैं, तो आपको एहसास होता है कि यह कितना मुश्किल है।'

अभिनेत्री ने बताया कि जब शो की शूटिंग पर पहली बार लौटने के लिए उनके पास कॉल आया तो मेरे मन में पहला सवाल आया कि क्या हम उसी सेट पर दोबारा शूटिंग कर रहे हैं? लेकिन जब उन्हें पता चला कि टीम दूसरे सेट पर शूटिंग कर रही है तो उनके मन को बहुत शांति मिली।

सपना बताती हैं, 'मैंने पूछा क्योंकि मैं उस सेट पर नहीं जाना चाहती थी। हमारी वहां बहुत सारी यादें हैं। मैं शूट के लिए गई क्योंकि हम उस वाले सेट पर शूटिंग नहीं कर रहे थे। मुझे नहीं पता कि मुझे अगली बार शूटिंग के लिए कब बुलाया जाएगा क्योंकि तुनिशा की चौंकाने वाली मौत के बाद कई बदलाव किए जाने हैं और उसकी प्लानिंग भी हो रही हैं।'

गौरतलब है कि तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma Suicide) और शीजान खान (Sheezan khan) टीवी सीरियरल 'अली बाबा दास्तान-ए-काबुल' में काम कर रहे थे। इस बीच ही एक शूट के दौरान तुनिषा ने सेट पर ही सुसाइड कर लिया था।

उनकी मौत के बाद से शीजन खान पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। एक्ट्रेस की मां वनिता शर्मा का आरोप है कि उनकी बेटी तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाया गया है। वहीं दूसरी ओर शीजान की दोनों बहनों फलक नाज और शफाक नाज ने एक्ट्रेस की मां के सभी आरोपों का खंडन किया है।

यह भी पढ़ें - बैलगाड़ी का पहिया उठाए दिखे 'तारा सिंह'