
Shweta Salve
टीवी एक्ट्रेस श्वेता साल्वे ने सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को अनोखे तरीके से करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि वह ड्रिंकिंग और स्मोकिंग करती हैं। दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उन्हें ड्रिंकिंग और स्मोकिंग करने को लेकर ट्रोल किया था और कहा था कि वह अपनी बेटी के लिए एक बुरा उदाहरण पेश करती हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह हाथ में ड्रिंक का ग्लास और सिगरेट पकड़े हुए नजर आ रही थीं।
View this post on InstagramA post shared by ⓢⓗⓥⓔⓣⓐ ⓢⓐⓛⓥⓔ (@shveshve) on
'क्या एक सेक्स वर्कर बुरी मॉम है...'
ट्रोलर्स द्वारा श्वेता को ट्रोल किए जाने के बाद उन्होंने ट्रोलर्स को इसी का जवाब दिया। जवाब में उन्होंने एक और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा, 'हां मैं ड्रिंक करती हूं और स्मोक करती हूं। तो इसका मतलब ये नहीं की मैं एक खराब मॉम हूं। श्वेता ने लोगों से पूछा कि क्या आपने मेरी जिंदगी खराब होते हुए देखा है? क्या आपने मुझे बेरोजगार देखा है? क्या आपने मुझे अपने बच्चे से दूर देखा है? मैं एक एक्टर हूं, डांसर हूं, एक मल्टीटास्किंग मदर हूं। मेरे पास बहुत अच्छे दोस्त हैं और मैं उन्हें और वे मुझे प्यार करते हैं। उन्होंने आगे ट्रोलर्स से पूछा कि क्या जो सेक्स वर्कर अपने परिवार और अपने बच्चों के पालन-पोषण के लिए अपना शरीर बेचती हैं तो वे एक बैड मॉम हैं? श्वेता ने लिखा कि किसी को भी किसी दूसरों को जज करने का अधिकार नहीं होता है। मेरे माता-पिता ने मुझे अच्छे-बुरे की बेहतर समझ दी है। वे भी स्मोक और ड्रिंक करते हैं लेकिन उन्होंने मुझे और मेरे भाई को बेहतर परवरिश दी है। आज जीवन के इस पड़ाव पर मैं अपनी जिंदगी में आजाद हूं और मेरे माता-पिता ने मुझे अपनी मर्जी से कुछ भी करने की आजादी दी है।'
View this post on InstagramA post shared by ⓢⓗⓥⓔⓣⓐ ⓢⓐⓛⓥⓔ (@shveshve) on
अपने मां-पापा के साथ कर सकती हैं ड्रिंक
श्वेता ने आगे लिखा, 'मेरे माता-पिता इतने खुले विचार के हैं कि आज मैं उनके साथ बैठकर ड्रिंक कर सकती हूं और मैं अपने बच्चे के साथ भी ऐसे ही रहूंगी। उन्होंने ट्रोलर्स से ये भी कहा कि आपने अपनी मर्जी से मुझे फॉलो किया है और आपके पास मुझे अनफॉलो करने का भी ऑप्शन है। अंत में उन्होंने लिखा कि जिओ और जीने दो..इन सब चीजों ने मुझे परेशान कर दिया है।'
बता दें कि श्वेता कई रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस', 'झलक दिखला जा' और 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वे 'हिप हिप हुर्रे' और 'कहीं किसी रोज' जैसे सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं। लंबे समय से ब्वॉयफ्रेंड रहे हरमीत सेठी से 2012 में श्वेता ने शादी की और 2016 में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया था।
Published on:
29 Oct 2018 07:43 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
