30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैसों की खातिर महज एक घंटे के लिए दुल्हन बनी ये एक्ट्रेसेस, सच्चाई आपको चौका देगी

आज आपको उन टीवी एक्ट्रेसेस की फर्जी शादी के बारे में बताने जा रहे है जिसकी बदौलत चैनल्स ने खूब टीआरपी बटोरी। असल जिंदगी में उनकी शादी ....

2 min read
Google source verification
fake marriage on tv show

fake marriage on tv show

टीवी की दुनिया में ऐसी कई हसीनाएं है जिनके लिए पैसा ही सब कुछ होता है। खुद को खुला सुर्खियों में लाने के लिए कई प्रकार के हथकंडे अपनाती रहती है। आज आपको उन टीवी एक्ट्रेसेस की फर्जी शादी के बारे में बताने जा रहे है जिसकी बदौलत चैनल्स ने खूब टीआरपी बटोरी। असल जिंदगी में उनकी शादी चंद घंटे ही नहीं चल पाई। पिछले दिनों कलर्स चैनल पर 'बिग बॉस 13' खत्म हुआ। इसके तुरंत बाद चैनल ने 'मुझसे शादी करोगे' शुरू कर दिया। इस सीरियल में पारस छाबड़ा और शहनाज गिल का स्वयंवर होगा। कई टीवी चैनल्स आजकल शादी के नाम पर टीआरपी बटोरने में लगे हैं। आपको बता दें कि पिछले दिनों 'इंडियन आइडल' में नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की फर्जी शादी कराकर चैनल ने खूब सुर्खियां बटोरीं। चैनल्स का ये फॉर्मूला हमेशा सफल रहा है। चैनल ने अब तक कई फर्जी शादी के सहारे अच्छी खासी टीआरपी हासिल की।

राखी सावंत
'राखी का स्वयंवर' से ही टीवी पर सेलेब्रिटीज की शादी की शुरुआत हुई थी। साल 2009 में शुरू हुए इस शो में कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत के लिए लड़का ढूंढने की कोशिश की गई। हालांकि शो की तारीफों से ज्यादा मजाक उड़ा और राखी की इमेज भी इस शो से प्रभावित हुई।

सारा खान और राहुल महाजन
राखी के बाद 'बिग बॉस' सीजन 4 में सारा खान और अली मर्चेंट ने निकाह किया था। इस एपिसोड ने भी खूब टीआरपी बटोरी लेकिन शो से बाहर आने के कुछ वक्त बाद ही दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। इसके अलावा राहुल महाजन का स्वयंवर में राहुल महाजन ने डिंपी गांगुली से पर्दे पर शादी की थी। राहुल ने डिंपी को अपनी पत्नी के तौर पर चुना था। हालांकि कुछ समय बाद ही राहुल और डिंपी ने तलाक ले लिया।

नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण
हाल ही में रियलिटी टीवी शो इंडियन आइडल में जज नेहा कक्कड़ और होस्ट आदित्य नारायण की शादी काफी चर्चा में रही। शो ने जमकर टीआरपी बटोरी लेकिन आखिर में ये सब सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट ही साबित हुआ।