24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपनी ‘पलटन’ के साथ धमाल मचाएंगे ‘हप्पू सिंह’

हप्पू सिंह का किरदार निभाने वाले योगेश त्रिपाठी ने कहा, 'मेरे लिए 'हप्पू की उलटन पलटन'

2 min read
Google source verification
Happu Ki Ultan Paltan

Happu Ki Ultan Paltan

गोल-मटोल पेट और मजेदार मूछों के साथ अपने दमदार अभियन से सभी को लोटपोट करने वाले हास्य कलाकार हप्पू सिंह जल्द ही एंड टीवी के नए शो 'हप्पू की उलटन पलटन'में नजर आएंगे। इस शो में हप्पू अपनी पुलिस की ड्यूटी से अलग घर की ड्यूटी निभाते नजर आएंगे। शो में दरोगा हप्पू सिंह, उनकी दबंग दुल्हन राजेश, एक जिद्दी मां कटोरी अम्मा और 9 शरारती बच्चों की मजेदार हरकतें दिखाई जाएंगी। शो में योगेश त्रिपाठी के अलावा हिमानी शिवपुरी, शरद व्यास, कामना पाठक और कई अन्य कलाकार हैं।

किसी सपने का सच होना है ये शो
हप्पू सिंह का किरदार निभाने वाले योगेश त्रिपाठी ने कहा, 'मेरे लिए 'हप्पू की उलटन पलटन' किसी सपने के सच होने जैसा है। जब मैंने हप्पू सिंह का किरदार निभाना शुरु किया था, तब मैंने सोचा नहीं था कि मैं दर्शकों के दिल में एक खास जगह बना लूंगा। आज हप्पू सिंह के किरदार पर पूरा शो पेश किया जा रहा है और यह सुखद अहसास है।

बचपन से था एक्टिंग में रुझान
योगेश त्रिपाठी ने बताया कि बचपन से उनका रुझान एक्टिंग में था। अपने इस सपने को लेकर पहले वो लखनऊ गए और थियेटर ज्वाइन किया। 2005 में प्रोफेशनल एक्टिंग सीख मुंबई आए। तकरीबन दो साल तक लगातार ऑडिशन देने और रिजेक्ट होने के बाद उन्हें कुछ विज्ञापनों में काम मिला था। 2015 में शो 'भाबीजी घर पर हैं' में दरोगा हप्पू सिंह के रोल के लिए उन्हें चुना गया। इस रोल ने मानो उनकी किस्मत ही बदल दी।

दबंग महिला के किरदार में हिमानी शिवपुरी
इस शो में अपने किरदार के बारे में हिमानी शिवपुरी ने कहा, मैं 'हप्पू की उलटन पलटन' में हप्पू की मां कटोरी अम्मा का रोल निभा रही हूं। जब मुझे इस रोल के बारे में बताया गया तभी मुझे पता था कि यह बहुत बढिय़ा रोल है, फिर मैंने हां कहने के लिए दोबारा नहीं सोचा।' उन्होंने बताया कि शो में कटोरी अम्मा परिवार की दबंग महिला है। वो अपने नाती पोतों को बहुत चाहती है, लेकिन अपनी बहू से हर समय उसकी नोंकझोंक होती रहती है।

मेरे किरदार से जुड़ेगी हर महिला
शो में हप्पू सिंह की पत्नी का किरदार निभा रही कामना पाठक ने कहा, 'मैं हमेशा कॉमेडी जॉनर में काम करना चाहती थी। मुझे नहीं लगता कि इसके लिए इस शो से बेहतर कोई और शो हो सकता है।' अपने किरदार के बारे में उन्होंने कहा, 'वो भले ही विनम्र नजर आती हो, लेकिन असल में वो एक दमदार महिला है जो लडऩा भी जानती है। मुझे लगता है कि राजेश का किरदार ना सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करेगा, बल्कि हर महिला इस किरदार से जुड़ जाएगी।'