2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीवी शो ‘yeh hai mohabbatein’ के इन स्टार्स के बेडरुम का प्राइवेट वीडियो हो रहा वायरल

स्नेहा संजय दत्त की फिल्म 'तोड़बाज' में नजर चुकी है। यह फिल्म इसी साल रिलीज हुई थी।

2 min read
Google source verification

image

Rahul Yadav

Jul 26, 2018

yeh hai mohabbatein

yeh hai mohabbatein

टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' काफी पॉपुलर शो है। इन दिनों ये शो अपनी कहानी की वजह से जबरदस्त टीआरपी बटोरते हुए टॉप पर बना हुआ है। यह सीरियल साल 2013 में शुरु किया गया था। जो कि अब तक टॉप से शो में बरकरार है। बहरहाल इस शो में निखिल ने निगेटिव भूमिका निभाई थी। जो कि परम के साथ मिलकर रूही से बदला लेते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन अब 'निखिल' की भूमिका रिभु मेहरा निभा रहे हैं। इस बार रिभु का उनके बेडरुम का एक प्राइवेट वीडियो वायरल हो रहा है। इससे वह चर्चा में हैं।

रिभु ने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर की वीडियो

रिभु ने अपने बेडरुम का ये प्राइवेट वीडियो इंस्टाग्राम पर खुद शेयर किया है। बता दें कि ये वीडियो उनके अपकमिंग म्यूजिक वीडियो का हिस्सा है। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस और मॉडल स्नेहा नमननंदी हैं। अगर हम वीडियो की बात करें तो दोनों एक्टर्स का ये काफी हॉट वीडियो है। इसमें दोनों एक-दूसरे से रिलेशन बनाते हुए नजर आ रहे है। साथ ही इस हॉट सीन को शूट करते समय म्यूजिक भी बज रहा है। गौरतलब है कि स्नेहा संजय दत्त की फिल्म 'तोड़बाज' में नजर चुकी है। यह फिल्म इसी साल रिलीज हुई थी।

आम लड़कियों से लेकर एक्ट्रेसेस तक चला कार से उतरकर डांस का ट्रेंड, दुबई पुलिस को देनी पड़ी वॉर्निंग, वीडियोज वायरल

रिभु ने दिया इंटरव्यू

अपने इस वीडियो को लेकर एक वेबसाइट से बातचीत में रिभु ने कहा कि ये खास सीक्वेंस काफी अहम हैं। 'वे इसे क्लासी बनाना चाहते थे। वह स्नेहा से शूट के दिन ही मिले थे। हमारे पास एक दूसरे को समझने के लिए बहुत कम समय था।' फिलहाल, टीवी शो 'ये हैं मोहब्बतें' में एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी, करन पटेल, रुहानिका धवन, अनिता और मीहिका वर्मा मुख्य भूमिका अदा कर रहे हैं।

जब शिल्पा शेट्टी ने शो 'दस का दम' में सलमान के शर्ट के खोले बटन, जानें फिर क्या हुआ

Dus ka dum' Show में अनिल कपूर ने लिया ऐश्वर्या का नाम, सलमान ने दिए कुछ ऐसे Reaction