
yeh hai mohabbatein
टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' काफी पॉपुलर शो है। इन दिनों ये शो अपनी कहानी की वजह से जबरदस्त टीआरपी बटोरते हुए टॉप पर बना हुआ है। यह सीरियल साल 2013 में शुरु किया गया था। जो कि अब तक टॉप से शो में बरकरार है। बहरहाल इस शो में निखिल ने निगेटिव भूमिका निभाई थी। जो कि परम के साथ मिलकर रूही से बदला लेते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन अब 'निखिल' की भूमिका रिभु मेहरा निभा रहे हैं। इस बार रिभु का उनके बेडरुम का एक प्राइवेट वीडियो वायरल हो रहा है। इससे वह चर्चा में हैं।
A post shared by ribbhu.mehra_djribz (@ribbhu.mehra_djribz) on
रिभु ने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर की वीडियो
रिभु ने अपने बेडरुम का ये प्राइवेट वीडियो इंस्टाग्राम पर खुद शेयर किया है। बता दें कि ये वीडियो उनके अपकमिंग म्यूजिक वीडियो का हिस्सा है। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस और मॉडल स्नेहा नमननंदी हैं। अगर हम वीडियो की बात करें तो दोनों एक्टर्स का ये काफी हॉट वीडियो है। इसमें दोनों एक-दूसरे से रिलेशन बनाते हुए नजर आ रहे है। साथ ही इस हॉट सीन को शूट करते समय म्यूजिक भी बज रहा है। गौरतलब है कि स्नेहा संजय दत्त की फिल्म 'तोड़बाज' में नजर चुकी है। यह फिल्म इसी साल रिलीज हुई थी।
A post shared by ribbhu.mehra_djribz (@ribbhu.mehra_djribz) on
रिभु ने दिया इंटरव्यू
अपने इस वीडियो को लेकर एक वेबसाइट से बातचीत में रिभु ने कहा कि ये खास सीक्वेंस काफी अहम हैं। 'वे इसे क्लासी बनाना चाहते थे। वह स्नेहा से शूट के दिन ही मिले थे। हमारे पास एक दूसरे को समझने के लिए बहुत कम समय था।' फिलहाल, टीवी शो 'ये हैं मोहब्बतें' में एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी, करन पटेल, रुहानिका धवन, अनिता और मीहिका वर्मा मुख्य भूमिका अदा कर रहे हैं।
Published on:
26 Jul 2018 02:08 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
