
urfi javed bikini
uorfi aka urfi javed : अपने बिंदास अंदाज और बेबाकी के लिए फेमस हैं उर्फी जावेद। आज इंडस्ट्री में 25 साल की उर्फी ने अपना नाम इस कदर बना लिया है कि हर किसी की जुबां पर उनका ही नाम रहता है। बिग बॉस ओटीटी से सुर्खियों में आईं उर्फी जावेद अक्सर अपने अजीबो गरीब फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। हर बार उर्फी अपने फैशन सेंस से सबके होश उड़ा देती हैं। उनके फैंस को उनके नए लुक का बेसब्री से इंतजार रहता है। कोई भी ड्रेस क्यों ना हो urfi aka uorfi javed हर एक ड्रेस को इस तरह से कैरी करती है कि सामने वाले के होश उड़ जाते हैं। मॉर्डन लुक हो या फिर ट्रेडिशनल हर आउटफिट में उर्फी का बोल्ड अंदाज फैंस को खूब लुभाता है। टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली उर्फी ने कई बार संस्कारी बहू के रोल भी निभाएं हैं। टीवी सीरियल 'ऐ मेरे हमसफर' में उर्फी ने संस्कारी बहू का रोल निभाया था। उर्फी जावेद ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है जिनमें शामिल है 'ए मेरे हमसफल', 'चंद्र नंदिनी', 'मेरी दुर्गा', 'साथ फेरों की हेरा फेरी', 'बेपनाह', 'डायन', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'बड़े भैया'।
उर्फी की फोटो
uorfi aka urfi javed के नए लुक की बात करें तो उर्फी ने आज ही अपनी इंस्टा स्टोरी पर यह फोटो शेयर की है। उर्फी के शेयर करते ही मिनटों के अंदर उनकी यह फोटो खूब तेजी से वायरल हो रही है। वाइट ड्रेस में पानी के अंदर उर्फी का यह हॉट अंदाज फैंस को दीवाना बना रहा है।
यह भी पढ़ें : 'भगवा' विवाद भूल जाएंगे जब जानेंगे दीपिका पादुकोण की बिकिनी की कीमत
उर्फी का लुक
इस लेटेस्ट फोटो में उर्फी वाइट कलर की मोनोकिनी पहने हुई हैं। इसमें वह पानी में भीगी हुई नजर आ रही हैं। उनके बाल और ड्रेस भीगे हुए है और उन्होंने विंक्ड आईलाइनर लगा रखा है। uorfi javed का यह लुक काफी सिजलिंग है। कुछ फैंस ने तो उर्फी के इस लुक को फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' में एक्ट्रेस मंदाकिनी के लुक से कंपेयर किया है।
यह भी पढ़ें : टीचर से कैसे बनी 'मिसेज वर्ल्ड' सरगम कौशल, 21 साल बाद देश में लौटा ताज
यह भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान से लेकर इन सेलेब्स ने बढ़ाई फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शान
उर्फी जावेद की यह फोटो किसी पहाड़ी इलाके की लग रही है क्योंकि उनके पीछे पहाड़ और झरने दोनों नजर आ रहे हैं। पीछे का बैकग्राउंड काफी ब्लर है इसलिए साफ तरीके से कुछ दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन उर्फी जावेद का लुक बेहद हॉट, सेक्सी और सिजलिंग है।
यह भी पढ़ें : अपनी गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर को हनी सिंह के साथ देखकर सलमान खान ने कही ये बड़ी बात
यह भी पढ़ें : 'भगवा बिकिनी' के बाद फीफा वर्ल्ड कप में ड्रेस की वजह से दीपिका पादुकोण हुईं ट्रोल
Updated on:
19 Dec 2022 11:42 pm
Published on:
19 Dec 2022 06:13 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
