
urfi javed sunny leone
Urfi Javed Sunny Leone Splitsvilla: एमटीवी रियलिटी शो 'स्पलिस्टविला' में उर्फी जावेद और सनी लियोन एकसाथ दिखाई दे रही हैं। ऐसे में इस शो के यूजर्स काफी बढ़ गए हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि लोग उर्फी जावेद और सनी लियोन को एकसाथ देखकर उनकी हॉटनेस को बर्दाश्त नहीं कर पा रहें हैं। लोगों का कहना है की एक मयान में दो तलवारे कैसे हो सकती हैं भला। urfi javed aka Uorfi javed टीवी रिएलिटी शो 'स्पलिस्टविला' में सनी लियोन और अर्जुन बिजलानी के शो पर नजर आईं। जाहिर सी बात है कि एक शो पर उर्फी और सनी लियोन को देखकर लोग हैरान तो होंगे ही। उर्फी और सनी दोनों ही बेहद हॉट लुक में नजर आ रहीं थीं। इन दोनों का यह लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सनी लियोन का लुक
अपने लुक्स और हॉटनेस की वजह से सनी लियोन एक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। सनी के लुक की बात करें तो सनी ने वन साइड ऑफ शोल्डर रेड कलर की लांग ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें सनी बेहद ही hot लग रहीं हैं। साइड मेसी हेयर स्टाइल में मुस्कुराती sunny leone का यह लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
उर्फी जावेद का लुक
हमेशा की तरह urfi javed का लुक हटकर दिखा। इस बार उर्फी ने लाइट ब्लू कलर की हॉफ ट्रांस्पेरेंट ड्रेस पहनी। उर्फी का यह लुक उनके फैंस को बेहद सेक्सी लग रहा है। तो वहीं कुछ लोगों को उर्फी क यह लुक बर्दाश्त नहीं हो रहा है। साफ नजर आ रहा है कि उर्फी ने टू-पीस ड्रेस के ऊपर लांग ब्लू कलर की नेट गाउन पहन रखी है।
यह भी पढ़ों : क्या फिर से पापा बनने वाले हैं विराट कोहली, मां बनने वाली हैं अनुष्का शर्मा
Urfi Javed New Look जालीदार लुक के बाद अब उर्फी ने सनी लियोनी के साथ नया लुक शेयर करके ट्रोलर्स को एक और मौका दे दिया है कि वह उनके लुक के बारें में कुछ कहें। बहराल, उर्फी जावेद के साथ इन फोटोज में सनी लियोन और अर्जुन बिजलानी नजर आए। कई फैंस उर्फी के हर लुक की सराहना करते है तो कुछ लोग उनक लुक को ट्रोल करते नजर आते है। वैसे urfi javed को किसी के भी कहने से कोई नहीं फर्क पड़ता है क्योंकि वह हर बार एक नए और इंट्रेस्टिंग ड्रेस में सामने आकर सबको चौंका देती हैं।
यह भी पढ़ें : 'पठान' शाहरुख खान ने 'कूल लुक' किया शेयर, कल 11 बजे होगा गाना रिलीज
Updated on:
11 Dec 2022 11:10 pm
Published on:
11 Dec 2022 11:08 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
