
urfi javed
टीवी शो से लेकर ओटीटी बिग बॉस (OTT Bigg Boss) से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस हर दिन नए-नए डिजाइन के कपड़े पहने लोगों को चौंका देती हैं। इतना ही नहीं अपने अतरंगी फैशन और कपड़ों के अंदाज को लेकर सोशस मीडिया पर काफी ट्रोल भी होती रहती हैं।
कुछ समय पहले उर्फी ने अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव किए। उन्होंने अपना नाम Urfi से Uorfi कर लिया है। इसके बाद लोग सोच में पड़ गए थे कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया, जिसका खुलासा अब हुआ है।
हाल ही में जब उर्फी जावेद से जब पैपराजी ने पूछा कि उन्होंने अपने नाम की स्पेलिंग में दो बार बदलाव क्यों किया है, तो एक्ट्रेस ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया।
उर्फी ने कहा कि 'मुझे एक न्यूमरोलॉजिस्ट ने बोला था थोड़ी तरक्की होगी, काम मिलेगा' इसलिए स्पेलिंग चेंज करवाई।'
इसपर पैपराजी ने उर्फी से कहा कि वो तो पहले से ही फेमस हैं। उर्फी ने इसके जवाब में कहा कि वायरल होने से पैसे नहीं मिलते हैं।
वहीं एक मामले में उर्फी जावेद ने इंडस्ट्री की कई बड़ी अभिनेत्रियों को भी पीछे छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि इन दिनों उर्फी जावेद गुगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली एशियाई सेलिब्रिटी बन चुकी हैं।
इस साल उन्हें एशियाई एक्ट्रेस में सबसे ज्यादा बार सर्च किया गया। इतना ही नहीं इस मामले में सारा अली खान (Sara Ali Khan), दिशा पटानी (Disha Patani) समेत तमाम एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें- धमाकेदार होगी 2023 की शुरुआत
Published on:
22 Dec 2022 11:30 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
