
नई दिल्ली | कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। वायरस का खतरा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। लोग इसके बचाव के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं हालांकि सेलिब्रिटीज़ भी इससे अछूते नहीं हैं। इसी बीच कॉमेडियन अली असगर (Comedian Ali Asgar) ने एक ऐसा वीडियो साझा किया है जिसे देख हर कोई हैरान हो रहा है। उन्होंने एक सब्जीवाले का वीडियो शेयर किया है जिसको उन्होंने कोरोना वायरस से कनेक्ट कर दिया है। सब्जीवाले का ये वीडियो देख लोग उसपर खूब गुस्सा निकाल रहे हैं।
View this post on InstagramKya hame KOI virus chu sakta hai ..bolo ?? 🙈
A post shared by Ali Asgar (@kingaliasgar) on
दरअसल, अली ने सब्जीवाले का जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो सब्जी नाली के पानी से धुल रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सब्जीवाले ने सब्जियों को गटर के गंदे पानी में डाल रखा है और उस पानी से धुल रहा है। सब्जीवाले की ये हरकत देख लोग काफी भड़क रहे हैं। अली ने इस वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- क्या हमें कोई वायरस छू सकता है? बोलो? कई लोग सब्जीवाले का ये वीडियो देखकर हंस भी रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने एक वीडियो गंदे पानी से बरतन धोने का भी पोस्ट किया है। जहां एक तरफ कोरोना (Coronavirus) का खतरा हर तरफ मंडरा रहा है वहीं दूसरी तरफ ऐसे वीडियो सामने आने के बाद लोगों का भड़कना लाज़िमी है।
हालांकि वीडियो को शेयर कर अली ने इसके साथ मज़ाकिया अंदाज़ में कोरोना वायरस (Coronavirus) से ना डरने का मैसेज दिया है। बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन ने भी कोरोना वायरस पर एक कविता अवधी भाषा में साझा की थी। जो वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। बॉलीवुड भी कोरोना वायरस के इफेक्ट को झेल रहा है। कई फिल्मों की रिलीज़ पर इसका असर पड़ा है तो वहीं बहुत से सिनेमाघरों को भी बंद कर दिया गया है।
Published on:
13 Mar 2020 05:58 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
