
मुंबई। कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा' शो की वापसी होने जा रही है। इस कॉमेडी शो के फैंस को इस खुशखबरी का लम्बे समय से इंतजार था। पिछले साल इस शो को कपिल शर्मा के निजी कारणों से अनुपलब्ध रहने के चलते बंद कर दिया गया था। कपिल ने बताया था कि पत्नी की प्रेग्नेंसी के दौरान उनके साथ समय बिताना चाहते हैं और नए मेहमान के आगमन की तैयारियां करना चाहते हैं। कपिल ने हाल ही अपने शो की वापसी का हिंट देते हुए एक ग्रुप फोटो शेयर की है, इसमें सुमोना चक्रवर्ती के अलावा सभी पुराने कलाकार नजर आ रहे हैं। कॉमेडी एक्टर सुदेश लहरी के इस शो से जुड़ने का भी कयास लगाया जा रहा है।
सुमोना के अलावा सभी पुराने कलाकार आए नजर
दरअसल, कॉमेडियन कपिल शर्मा ने हाल ही अपने सोशल मीडिया पर 'द कपिल शर्मा शो' की टीम के साथ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी व खुद कपिल नजर आ रहे हैं। पुरानी टीम में से केवल एक मेंबर मिस है। वो है सुमोना चक्रवर्ती। उनके इस फोटो में नदारद रहने से उनके फैंस की चिंता बढ़ गई है। उनको लगता है कि शायद इस बार सुमोना को शो में स्थान नहीं मिलेगा।
सुमोना ने निभाए कई किरदार
गौरतलब है कि सुमोना चक्रवर्ती ने कपिल शर्मा के शोज में ऐसे किरदार निभाए हैं जिससे वह पॉपुलर हुईं। वह कॉमेडी शोज में कभी कपिल की पत्नी, कभी डॉ मशहूर गुलाटी की बेटी तो कभी बच्चा यादव की पत्नी की बहन के रूप में नजर आई हैं। कपिल और अन्य कलाकार भले ही सुमोना के किरदार का मजाक उड़ाते दिखें, लेकिन दर्शक उनकी एंट्री से ही खुश हो जाते हैं।
सुदेश लहरी को मिली जगह!
एक तरफ कयास लगाया जा रहा है कि सुमोना शो से बाहर हो सकती हैं, वहीं कॉमेडियन सुदेश लहरी की एंट्री से, इस शो में चार चांद लगने की बात कही जा रही है। गौरतलब है कि सुदेश लहरी और कृष्णा अभिषेक की जोड़ी ने कुछ कॉमेडी शोज में कमाल दिखाया है और इस जोड़ी का एक अलग फैन बेस है। अगर सुदेश, कपिल शर्मा के शो में नजर आते हैं, तो ये दर्शकों के लिए नया और फ्रेश बदलाव होगा। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह शो 21 जुलाई से शुरू होगा। हालांकि कपिल या टीवी चैनल की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं आया है।
Published on:
19 Jul 2021 08:15 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
