
kartik vedika
मशहूर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) इन दिनों काफी सुर्खियों में छाया हुआ है। इस शो में आजकल कार्तिक गोएनका और वेदिका की शादी का ट्रैक शुरू हो गया है। लीप से पहले शो में कार्तिक और नायरा बिछड़ जाते हैं, कार्तिक को लगता है कि नायरा मर चुकी है, वहीं नायरा गोवा में अपने बेटे के साथ है।
शो में कातिक और उसके परिवार को पता नहीं कि नायरा अभी जिंदा है। दादी मरने से पहले कार्तिक और वेदिका की शादी कराना चाहती हैं, कार्तिक इसके लिए तैयार तो नहीं है लेकिन दादी की खराब तबीयत की वजह से वो शादी के लिए हां कह देता है। लेकिन यह बात शो के फैंस को रास नहीं आ रही है।
शो के फैन्स चाहते हैं कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में जल्द से जल्द कायरा यानी कार्तिक-नायरा का मिलन हो। वहीं, मेकर्स टीआरपी की वजह से इस ट्रैक को बहुत धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे हैं। नायरा गोवा में जरूर कार्तिक को देख लेती है। सीरियल वाले गोवा में कार्तिक और उसके बेटे का मिलन भी करा देते हैं। लेकिन कायरा मिलन नहीं हो पाता है।
Updated on:
23 Jul 2019 10:07 am
Published on:
22 Jul 2019 05:47 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
